– सीहोर जिला मुख्यालय सहित रेहटी, भैरूंदा, इछावर में लोगों के घरों एवं दुकानों में घुसा बारिश का पानी
– नदियां आई अचानक उफान पर, भोपाल-इंदौर, होशंगाबाद रोड हुआ बंद, लोग घंटों नदियों के किनारे पर फंसे रहे
– भब्बड़, अंबर, सीप, कोलार सहित अन्य नदियां आई उफान पर
– रेहटी में बजरंग चौक की दुकानों, मकानों में घुसा बारिश का पानी
– बारिश के पहले नगर परिषद की तैयारियों की खुली पोल, नहीं हुई नालियों की सफाई
– रेहटी तहसील के नजदीकी गांव बोरी में आई बाढ़, घरों में घुसा पानी, अनाज सहित सामान का भारी नुकसान,
– कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा पहुंचे ग्रामीणों के बीच,
– भैरूंदा में भी सड़कों बनी तालाब, नाले उफान पर
– लाडकुई में बने बाढ़ के हालात, सड़कें बनी तालाब, लोगों से अपील पहुंचे सुरक्षित स्थानों पर
– कलेक्टर प्रवीण सिंह ने की अपील- रपटा, पुल, पुलिया पर पानी होने पर रास्ता पार नहीं करें
– वर्षा के दौरान नदी, तालाब व डेम के आसपास पिकनिक मनाने न जाएं