
सीहोर-रेहटी। सीहोर जिले में दो दिवसीय भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ हुई। 22 अप्रैल को श्री परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण समाज द्वारा अपने आराध्य श्री परशुराम भगवान का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान महाआरती, हवन करके प्रसादी का वितरण भी किया गया। अब 23 अप्रैल को सीहोर एवं रेहटी में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
सीहोर, रेहटी, नसरूल्लागंज सहित जिलेभर में ब्राह्मण समाज द्वार अपने आराध्यदेव भगवान श्री परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सीहोर की खंजाची लाइन स्थित सर्व ब्राह्मण समाज धर्मशाला में सुबह से ही सामाजिक बंधुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। पुरूष एवं युवा कुर्ता-पायजामा तो महिलाएं पीली एवं लाल साड़ियां और युवतियां भी सलवार शूट पहनकर धर्मशाला पहुंची। इस दौरान यहां पर भगवान श्री परशुराम का अभिषेक किया गया। इसके बाद महाआरती, हवन करके प्रसादी का वितरण किया गया। जयंती के अवसर पर भगवान श्री परशुराम का मंदिर भी भव्य रूप से सजाया गया तो वहीं धर्मशाला की भी साज-सज्जा की गई है। अब 23 अप्रैल को खजांची लाइन स्थित धर्मशाला से शाम 4 बजे से भव्य
शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा की भी भव्य तैयारियां की गर्इं हैं। इसके लिए पूरे नगर में जगह-जगह स्वागत द्वार एवं होर्डिंग्स लगाए गए हैं तो वहीं चौक-चौराहों को भी सजाया गया है। शोभायात्रा के दौरान पुरूष, युवा सफेद कुर्ता पायजामा पहनेंगे, तो महिलाएं भी साड़ियां पहनकर सर पर साफा बांधकर शोभायात्रा में शामिल होंगी। नगरभर में सर्व ब्राह्मण समाज की शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत, सत्कार करते हुए विभिन्न सामाजिक, व्यापारी सहित अन्य संगठनों द्वारा फूलों की वर्षा की जाएगी। इस दौरान घोड़े, बग्गी, बैंड-बाजे, डीजे, ढोल भी शामिल रहेंगे। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण के पूर्व अध्यक्ष बालमुकुंद पालीवाल, अध्यक्ष दीपक शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप व्यास, चल समारोह अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, युवा अध्यक्ष रूपेश तिवारी, महिला अध्यक्ष नीलम शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष शर्मा शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्रजन मौजूद रहे।
रेहटी में हुई पूजा, अभिषेक एवं सुंदरकांड-
भगवान श्री परशुराम जयंती के अवसर पर सीहोर जिले की रेहटी में भी विप्रजनों ने गांधी चौक स्थित समाज की धर्मशाला में भगवान श्री परशुराम की पूजा-अर्चना की। इसके बाद यहां पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया। इसमें बड़ी संख्या में नगर के सामाजिक बंधु, महिलाएं एवं युवक-युवतियां सहित तहसील के आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु पहुंचे। अब रेहटी नगर में भी 23 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान गांधी चौक स्थित समाज की धर्मशाला से शोभायात्रा की शुरुआत होगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हनुमान चौक पहुंचेंगी। यात्रा का समापन बागवान गार्डन पर किया जाएगा। इसके बाद यहां पर सामाजिक बंधुओं की भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया है। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विनय पालीवाल, राजेंद्र पाराशर, भरत शर्मा, कमलेश्वरदास वैष्णव, राजीव शर्मा, योगेश पांडे सहित समाज के वरिष्ठजन, युवा, महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।