Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर : बेमौसम बारिश एवं आंधी का कहर, किसानों पर फिर संकट के बादल

- सीहोर जिले में 20 हजार हेक्टेयर से अधिक की फसलों को नुकसान, 18 हजार हेक्टेयर की फसले खलिहानों में पड़ी

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिलेभर में बेमौसम बरसात किसानों के लिए सबसे ज्यादा आफत बनकर आई है। बेमौसम बारिश, आंधी एवं ओलो से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश के बाद सभी अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र के गांवों में पहुंचकर किसानों की फसलों के हुए नुकसान की स्थितियां देखीं। ज्यादातर जगह जो गेहूं हरा था वह पूरी तरह खेतों में बिछ गया है। फिलहाल अभी अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहेगा। ऐसे में किसान चिंता नहीं करें।
प्रारंभिक आंकलन में सामने आई ये स्थिति-
बेमौसम बारिश से फिलहाल कृषि विभाग द्वारा आंकलन लगाया गया है कि किसानों ने गेहूं की फसल की 3 लाख 43 हजार हेक्टेयर में बोबनी की थी, जिसमें से करीब 15 से 20 हजार हेक्टेयर की गेहूं की फसल खराब हुई है तो वहीं किसानों द्वारा काटी गई करीब 18 हजार हेक्टेयर की फसल भी खलिहानों में पड़ी हुई है। इसी तरह चने की फसल को भी नुकसान है। मौसम विभाग द्वारा सीहोर जिले में 4.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है और चेतावनी भी दी है कि अगले दो दिनों तक सीहोर जिले में इसी तरह का मौसम रहेगा।
बुदनी एसडीएम, तहसीलदार पहुंचे किसानों के बीच-
इधर बुदनी एसडीएम राधेश्याम बघेल, बुदनी तहसीलदार आशुतोष शर्मा, रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी, नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके सहित अन्य अधिकारियों ने किसानों के खेतों में पहुंचकर नुकसान हुई फसलों की स्थिति देखी। रात को बारिश एवं तेज आंधी के कारण किसानों के खेतों की फसलों को नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया है कि उनकी खराब हुई फसलों का सर्वे कराया जाएगा। फिलहाल अधिकारियों ने जो आंकलन किया है उसमें खेतो में लगा हरा गेहूं ज्यादा खराब हुआ है। जो गेहूं कटने की स्थिति में आ गया वहां पर कम नुकसान हुआ है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फसल के नुकसान का आंकलन तीन दिनों के बाद सामने आएगा। यदि अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहा तो जो गेहूं आड़ा पड़ा है वह खड़ा हो सकता है।
कलेक्टर ने दिए थे अधिकारियों को निर्देश-
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गत रात्रि हुई बेमौसम बारिश से फसलों के नुकसान का जायजा लेने के सभी राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद सभी अधिकारी खेतों में पहुंचे एवं फसलों का निरीक्षण किया। जिले में गेहूं, चना और मसूर की फसल लगी है। अनेक किसानों द्वारा फसलों के पकने पर कटाई का कार्य भी किया जा रहा है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को नुकसान का सही ढंग से आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
मौसम विभाग ने दर्ज की इतनी बारिश-
सीहोर जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बारिश के कारण किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने सीहोर में 9.0, श्यामपुर में 6.2, आष्टा में 5.0, जावर में 0, इछावर में 2.0, नसरूल्लागंज में 1.0, बुदनी में 5.0 और रेहटी में 8.2 मिमी वर्षा दर्ज की है। पूरी जिले में बारिश का ऐवरेज 4.6 मिमी रहा है।
इनका कहना है-
सीहोर जिले में बेमौसम बारिश, हवा, आंधी के कारण किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। फिलहाल जो आंकलन सामने आया है उसमें 15 से 20 हजार हेक्टेयर की गेहूं की फसल का नुकसान सामने आ रहा है। पूरी स्थिति तीन दिनों के बाद साफ हो पाएगी। किसानों की फसलों के सर्वे के निर्देश हो गए हैं। जल्द ही राजस्व, कृषि एवं ग्राम पंचायतों की टीमें किसानों के खेतों में जाकर नुकसान की फसलों का सर्वे करेगी।
– केके पांडे, उप संचालक कृषि, जिला सीहोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button