सीहोर-रेहटी। नगरीय निर्वाचन 2022 के तहत जिले में नगरीय निकाय के चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। नगरीय निकायों के मतदान ईव्हीएम मशीन से कराए जाएंगे। प्रथम चरण में 6 जुलाई को नगर पालिका परिषद सीहोर एवं द्वितीय चरण में 13 जुलाई को शेष सभी नगरीय निकायों आष्टा, जावर, कोठरी, इछावर, नसरूल्लागंज, रेहटी एवं बुधनी में मतदान होंगे। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की 9 नगरीय निकायों के 158 वार्डों के 282 मतदान केन्द्रों में चुनाव होंगे। साथ ही जिले के कुल 1,94,524 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नगर परिषद शाहगंज में पार्षद पद के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाने के कारण शाहगंज में मतदान नहीं होंगे।
प्रथम चरण में नगर पालिका परिषद सीहोर के 35 वार्डों में चुनाव के लिए 106 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। द्वितीय चरण में नगरपालिका परिषद आष्टा के 18 वार्डों में चुनाव के लिए 55 मतदान केन्द्र, नगर परिषद जावर के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 15 मतदान केन्द्र, नगर परिषद कोठरी के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 15 मतदान केन्द्र, नगर परिषद इछावर के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 17 मतदान केन्द्र, नगर परिषद बुधनी के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 18 मतदान केन्द्र, नगर परिषद रेहटी के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 15 मतदान केन्द्र, नगर परिषद नसरूल्लागंज के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 26 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होंगे मतदान-
प्रथम चरण में सीहोर नगर पालिका परिषद में मतदान 6 जुलाई 2022 और द्वितीय चरण में शेष सभी नगरीय निकायों में (शाहगंज को छोड़कर) 13 जुलाई 2022 प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न होगा। साथ ही प्रथम चरण की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 17 जुलाई 2022 को एवं द्वितीय चरण की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 18 जुलाई 2022 को प्रातः 9 बजे से की जाएगी।
इतनी है निकायवार मतदाताओं की संख्या-
जिले के सभी 9 नगरीय निकायो में कुल मतदाताओं की संख्या 1,94,524 है। इसमें सीहोर नगर में 42,569 पुरूष, 41,057 महिला तथा 6 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। बुधनी में 6,388 पुरूष तथा 6025 महिला, रेहटी में 4316 पुरूष तथा 4056 महिला, नसरूल्लागंज में 9031 पुरूष, 8675 महिला तथा 1 अन्य, आष्टा में 20,043 पुरूष, 19,387 महिला तथा 3 अन्य, जावर में 3003 पुरूष तथा 2849 महिला, कोठरी में 3955 पुरूष तथा 3600 महिला, इछावर में 6084 पुरूष तथा 5942 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
इतने पार्षद प्रत्याशी मैदान में उतरे-
जिले के सभी 9 नगरीय निकायों से पार्षद पद के लिए कुल 574 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। नगर पालिका परिषद सीहोर के सभी 35 वार्डों से पार्षद पद के लिए 149 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद आष्टा से 68 उम्मीदवार, नगर परिषद इछावर 69 उम्मीदवार, बुधनी से 60 उम्मीदवार, जावर से 44 उम्मीदवार, कोठरी से 55 उम्मीदवार, रेहटी से 62 उम्मीदवार, नसरूल्लागंज से 52 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
कलेक्टर ने की मतदान करने की अपील-
नगरीय निकाय के चुनावों में पहले चरण में नगर पालिका परिषद सीहोर में 6 जुलाई को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर ने सीहोर नगर के सभी मतदाताओं से बिना किसी भय और लालच के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के वोट का महत्व है। लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।