
सीहोर। हाट बाजार, भीड़भाड़ वालेे क्षेत्र सहित जिले में होने वाले बड़े आयोजनों, समारोहों में लोगोें के मोबाइलों पर हाथ साफ करने वाले गिरोह को पकड़कर पुलिस ने इनके कब्जे से मोेबाइल फोन जप्त किए हैं। ये गिरोह ऐसे स्थानों पर लोगों के मोबाइल चोरी करता था, जहां पर ज्यादा भीड़भाड़ हो। सीहोेर सहित जिले के भैरूंदा, गोपालपुर, रेहटी, बुधनी सहित कई अन्य थाना क्षेत्रों में ऐसी कई रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ये आरोपी सीहोर जिले से मोेबाइल फोन चुराकर इन्हें कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश में बेचते थे।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों गोपालपुर एवं भैरूंदा थानों में मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद जांच शुरू की गई। फरियादी शाहिल पिता असलम शाह उम्र 18 साल निवासी जामा मस्जिद के पास थाना भैरुंदा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 जुलाई 2023 को कस्बा गोपालपुर में कार्यक्रम में शामिल होने गया था। यहां से कोई अज्ञात चोर विवो कंपनी का मोबाइल चुरा ले गया। उसी दिन अन्य फरियादियों द्वारा भी अपने-अपने मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
जांच शुरू की तो सामने आई हकीकत-
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन और एएसपी गितेश गर्ग व एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोपालपुर आरके व्यास व थाना प्रभारी भैरुंदा कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पांडागांव से तीन संदिग्ध लड़कों को पकड़ा गया। पुलिस ने इनसे सख्ती से पूछताछ की तो इन्होंने घटना दिनांक को मोबाइल चुराना स्वीकार किया और चुराए हुए मोबाइल भी जप्त कराए। उनसे पूछताछ के आधार पर आरोपियों के अन्य साथियों को गांधीनगर भोपाल से पकड़कर पुछताछ कर मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई। आरोपियोें ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे यहां से मोबाइल चुराकर कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश में बेचते थे। पुलिस ने आरोपियोें के कब्जे से 20 मोबाइल व अन्य जगहों से चोरी गए 41 मोबाइल कीमत लगभग 12 लाख 55 हजार तथा घटना में प्रयुक्त 3 मोटरसाइकिल कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार भी जप्त की है। पुलिस अभी शेष आरोपी चपला पारदी की तलाश में जुटी हुई है।
ये हैं आरोपी-
– कोहिनूर उर्फ कुनाल पिता सतीश पारदी उम्र 20 साल निवासी नई बस्ती गांधीनगर भोपाल।
– सुक्कट्टी गुजराती पिता अजय गुजराती पारदी उम्र 19 साल निवासी घोरपुर इलाहाबाद वर्तमान में गांधी नगर भोपाल।
– दीपक पिता धीधक पारदी उम्र 19 साल निवासी मुरादपुर थाना धरनाबद जिला गुना।
– कबीर उर्फ कवीन्द्र पिता शिवराम परमार जाति पारदी उम्र 23 साल निवासी एहसान नगर करोंद भोपाल।
– अलकइया पिता प्राणसिंह पारदी उम्र 21 साल निवासी पारदी बस्ती महानीम चौराहा शमशाबाद जिला विदिशा।