
सीहोर। शौर्य दिवस के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा सीहोर में भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई। इसमें जिलेभर से बजरंग दल केे कार्यकर्ता सीहोर में एकत्रित हुए थे। इस दौरान सीहोर नगर जय श्रीराम के जयघोषों से गूंज उठा। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने शौर्य दिवस मनाया। इस उपलक्ष्य में सैकड़ों बजरंगी कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों से भव्य शौर्य यात्रा निकाली। लहराता भगवाध्वज और गणवेश में बजरंगी कार्यकर्ता आकर्षण का केंद्र बने रहे। इससे पहले सिंधी कॉलोनी मैदान पर जिलेभर के बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। ध्वज प्रणाम प्रार्थना के उपरांत शौर्य यात्रा का शुभारंभ किया गया। गाड़ी अडडा रोड,
शौर्य यात्रा में प्रमुख रूप से विभाग समरसता प्रमुख मोहन भाटी, जिलाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष मोहितराम पाठक, जिला उपाध्यक्ष रेवाशंकर जाट, जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, जिला सहमंत्री कमलेश, जिला सहमंत्री मंगलेश वर्मा, जिला संयोजक आशीष सिसोदिया, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजक जिला मठ मंदिर प्रमुख धीरज ठाकुर, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख आलेखराज राठौर, जिला गोरक्षा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया, जिला अर्चक पुरोहित, शेखर कटारे, बजरंग दल जिला गोरक्षा प्रमुख राजू मीणा, जिला मिलन प्रमुख हेमसिंह ठाकुर, जिला सुरक्षा राकेश ठाकुर, जिला विद्यालय प्रमुख सुरेश दांगी सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल रहे।