कांटे के मुकाबले में सीहोर वाइस ने सीहोर क्लब को 3-2 से हराया

एक नवंबर से खेली जाएगी जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर सभी खेल संगठनों के सहयोग से खेली जा रही स्व. प्रमोद पटेल काका स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत सुपर-4 के कांटे के मुकाबले में सीहोर वाइस की टीम ने सीहोर क्लब को 3-2 से हराया। इस रोमांचक में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। शनिवार की शाम को हुए इस मुकाबले में मध्यांतर सीहोर वाइस और सीहोर की टीम 2-2 की बराबरी पर रही। इस मुकाबले में अंतिम समय में सीहोर वाइस के खिलाड़ी कुणाल मेवाड़ा ने शानदार गोल किया। इस मुकाबले में सीहोर वाइस की ओर से युवराज कन्नोजिया, तरुण प्रजापति और कुणाल मेवाड़ा ने एक-एक गोल किए थे, वहीं सीहोर क्लब की ओर से दीपक और मधु ने एक-एक गोल किया था। इस प्रकार यह कांटे का मुकाबला सीहोर वाइस ने सीहोर क्लब से 3-2 से जीत लिया। रविवार को एलएमसी और आरएसआई के मध्य मुकाबला खेला जाएगा।
एक नवंबर से चर्च मैदान पर जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता
इधर शहर के चर्च मैदान पर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में सीहोर जिले की आठ टीम भाग लेंगी सीहोर आष्टा इछावर नसरुल्लागंज आदि। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी अरविन्द इलिजर ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एक नवंबर से सात नवंबर तक जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आठ टीमें शामिल होगी और समापन सात नवंबर को किया जाएगा।
Exit mobile version