सीहोर : चिटफंड कंपनियों की ठगी के शिकार हुए पीड़ित जमाकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
Sumit Sharma
सीहोर। कई चिटफंड कंपनियों द्वारा पॉलिसी के नाम पर विभिन्न प्रकार के प्रलोभन एवं नगद भुगतान का दो से तीन गुना पैसा वापस लौटाने जैसी स्कीमों का लालच देकर जिले के सैकड़ों जमाकर्ताओं के करोड़ों रुपए हड़प लिए गए। ठगी से पीड़ित जमाकर्ता परिवारों के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर पॉलिसी धारक एक्ट 2019 के तहत 180 दिन में पैसा जमापूंजी का दो से तीन गुना राशि लौटाने और जिलास्तर पर पॉलिसी जमा कॉउंटर खुलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कलेक्टर के नाम सौपे गए ज्ञापन में पीड़ित जमाकर्ता परिवारों के सदस्यों ने कहा की जिले में श्रीआश्रय सोसाइटी, श्री हलधर केजे इंडिया, लोकहित भारती, मालवाचल, इंडीया. यूएसईजी एन डेयरी, साई, भारती शक्ति: के. एमजे इंडीया, रियल विजन, सी एल, बीएनपी ग्रुप आॅफ इंडिया कंपनीज, एनआईसीएल, सहारा इंडिया, जीएन गोल्ड, मालवाचंल कॉपरेटिव सोसायटी, यूएसके साईप्रसाद, सांई प्रकाश, विनायक होम, जी लाईव इंडिया सहित अन्य चिटफंड कंपनियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रलोभन एवं नगद राशि भुगतान का दो से तीन गुना पैसा वापस लोटाने जैसी कई योजनाओं का लालच देकर जमाकर्ताओं की जीवन भर की गाड़ी रकम के करोड़ों रुपए हड़प लिए गए। नागरिकों ने इन कंपनियों में मेहनत का पैसा जमा किया गया था, लेकिन कंपनीयों द्वारा आज तक पैसा वापस नहीं किया। जब रुपए वापस करने की समय अवधि पूरी हुई तो उक्त चिटफंड कंपनियों के दफ्तरों पर ताले लटके मिले। कई कंपनियों के डायरेक्टर देश से ही भाग गए। ज्ञापन देने वालों में ठगी से पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन जिलाध्यक्ष सीएस ठाकुर, जिला महामंत्री लखनलाल भास्कर, जिला उपाध्यक्ष मुकेश राठौर, कलीम अहमद, रामचंदर साहू, बलराम मकवाना, अशोक सिंह ठाकुर, सुरेश कुमार यादव, हरिओम जाटव, पूनमचंद मोर, राजा मालवीय, विजय सिकरवार, गौतम कुशवाह, भूपेंद्र सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ठगी से पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के सदस्य शामिल रहे।