सीहोर : मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 26 फरवरी को बकतरा में होगा विकास यात्रा का समापन

- संत रविदास जयंती से शुरू हुई विकास यात्रा सभी विधानसभा में पहुंची, मिली करोड़ों की सौगात

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर से शुरू हुई भाजपा एवं प्रदेश सरकार की विकास यात्रा का समापन 26 फरवरी को होगा। विकास यात्रा के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बकतरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं विकास यात्रा का समापन करेंगे। इससे पहले विकास यात्रा सीहोर जिले की सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची। इस दौरान जहां करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगातें दी गई तो वहीं कई विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया।
विकास यात्रा का अंतिम चरण चल रहा है। इस दौरान बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसुमखेड़ा में विकास यात्रा निकाली गई। बुधनी क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान जनता को निरंतर सौगातें मिल रही हैं। बुधनी जनपद पंचायत क्षेत्र की विकास यात्रा में बुधनी जनपद अध्यक्ष महेंद्र शर्मा के साथ अनेक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने विकास यात्रा में शामिल होकर स्थानीय निवासियों को शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करना है, ताकि जीवन को सुलभ, समृद्ध और बेहतर बनाया जाए। इसी प्रकार नसरूल्लागंज विकासखंड के ग्राम पंचायत राला, आगरा, सतराना, कलवाना और बोरघाटी से विकास यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनाथ सिंह भाटी, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, जनपद अध्यक्ष मंजू अवध पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया : विधायक सुदेश राय
सीहोर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत विकास यात्रा ग्राम पंचायत बिजौरी, कोडियाछीतू और बिजोरा में निकाली गई। इस दौरान विधायक सुदेश राय ने ग्राम पंचायतों में स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए कृत संकल्पित है और मुख्यमंत्री ने किसानों को शून्य ब्याज दर पर सोसायटी से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को सालाना 4 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। किसान, युवा, महिला, बुजुर्ग, लाडली बेटियां सभी लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के विकास और जन-कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इधर इछावर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरा जरूरतमंद हितग्राहियों को मौके पर ही हितलाभ-पत्र वितरित किए जा रहे हैं। विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास यात्राओं का दौर निरन्तर जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं से आम नागरिकों के जीवन में सुखद परिवर्तन आ रहा है। विकास यात्रा ग्राम पंचायत कुलासखुर्द, कुलासकला, ढ़ावला, भोजनगर, बिलकिसगंज, खेडली और भंडेली में निकाली गई।
आष्टा में भी निकली विकास यात्रा, मिली सौगातें-
जिले के आष्टा विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा जावर नगर एवं ग्राम पंचायत कजलास में निकाली गई। विकास यात्रा में विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर सहित अन्य अतिथियों ने स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन किया तथा विभिन्न योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस अवसर पर विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय तथा जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर कहा कि विकास यात्रा का मकसद जरूरतमंदों को सरकारी योजना का लाभ देना है। यात्रा के माध्यम से जन-सामान्य को शासन की योजनाओं के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। विकास यात्रा का मकसद जन-सेवा और जन-कल्याण है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हो रही विकास यात्राएं सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है। प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने मुख्मंत्री अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री लड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना सहित अनेक योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की जा रही लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब हर बहन को एक हजार रुपए मिलेगा।

Exit mobile version