सीहोर। सीहोर जिले में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में 5 से 25 फरवरी तक निकलने वाली विकास यात्रा को लेकर कार्ययोजना बनाई गई। बैठक में सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहे। बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय की अध्यक्षता में हुई। सीहोर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि फरवरी माह में संत रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। मप्र में शुरू होने वाली विकास यात्रा 25 फरवरी तक चलेगी। यात्रा को लेकर सीहोर जिला भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में कार्ययोजना तय की गई। विकास यात्रा सीहोर जिले की सभी चारों विधानसभाओं में निकाली जाएगी। सीहोर जिले की सीहोर, आष्टा, इछावर और बुधनी में निकलने वाली विकास यात्रा में विकास कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन कार्य भी संपन्न होंगे। बैठक में सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सीहोर जिला भाजपा के प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष इंजीनियर गोपाल सिंह, सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री धारा सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, रवि नागले एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सीताराम यादव उपस्थित थे।