सीहोर : जिले में निकलेगी विकास यात्रा, बताई जाएगी सरकार की उपलब्धियां
- यात्रा में अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का होगा शिलान्यास व लोकार्पण, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली जाएगी। विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य ग्राम तथा शहर के वार्डों के विभिन्न स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास तथा पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण, विभिन्न योजनाओं से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। विकास यात्रा के लिए विधानसभावार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। भाजपा सलकनपुर मंडल द्वारा विकास यात्रा की शुरुआत रतनपुर (सेमरी) से की जा रही है। यहां पर विकास यात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव करेंगे।
जिले की इन ग्राम पंचायतों में निकलेगी यात्रा-
यह विकास यात्रा 5 फरवरी को आष्टा विकासखंड की ग्राम पंचायत कजलास, जीवापुर महोड़िया, कुंडिया नाथू, बमुलिया रायमल, खजुरिया जावर तथा मेहतवाडा में, सीहोर विकासखंड की ग्राम पंचायत चांदबड़, लोंदिया, देवली, धनखेड़ी, मूंडला कला, कराड़ियाभील, सेवनिया तथा जमोनिया तालाब, रायपुरा, मुंगावली, मुहाली, सेमरादांगी, बुदनी विकासखंड की ग्राम पंचायत सेमरी, रतनपुर, बोरी, सगोनिया, नसरूल्लागंज विकासखंड की ग्राम पंचायत चकल्दी, लावापानी, अमीरगंज, पाटतलाई, कोठरा से निकाली जाएगी।
6 फरवरी यहां निकलेगी विकास यात्रा-
विकास यात्रा 6 फरवरी को आष्टा विकासखंड की भानाखेड़ी, खटसुरा, बीलपान, सेमलीबारी, ग्वालि, ग्वाला, सीहोर विकासखंड की ग्राम पंचायत महोड़िया, संग्रामपुर, मूण्डलाखुर्द, सेमलीकला, लसूड़िया धाकड़, लसूडिया खास, खारपा, बराड़ी कला, सतोरनिया, छापरी दोराहा, जमोनियाखुर्द, सोनकच्छ तथा बुदनी विकासखंड की भड़कुल, बारधा, खेरी, बोरधी, नसरूल्लागंज विकासखंड की ग्राम पंचायत नंदगांव, खनपुरा, तजपुरा, चिचलाह कला, सोयत से निकाली जाएगी।
542 ग्राम पंचायतों एवं 158 वार्डों में निकाली जाएगी यात्रा-
विकास यात्रा जिले की 542 ग्राम पंचायतों एवं 158 वार्डों में निकाली जाएगी। प्रत्येक दिवस विकास यात्रा सुबह 10 बजे से प्रारंभ की जाएगी। इस यात्रा में सम्मिलित जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी-कर्मचारी रात्रि विश्राम समाप्त होने वाली ग्राम पंचायत में करेंगे। सभी कर्मचारी-अधिकारी यात्रा के प्रारंभ होने के प्रथम दिवस की पूर्व संध्या पर संबंधित ग्राम पंचायत में रात्रि विश्राम करेंगे तथा यात्रा के सफल संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करेंगे। रात्रि विश्राम एवं भोजन की समस्त व्यवस्थाएं संबंधित ग्राम पंचायत, मुख्य नगर पालिका द्वारा की जाएगी। दोपहर के भोजन के लिए ग्राम पंचायत, वार्ड का चयन संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा किया जाएगा। यात्रा प्रभारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि दिनांक 5 फरवरी 2023 को प्रत्येक यात्रा के प्रारंभ में संत रविदास जयंती से संबंधित कार्यक्रम ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव के माध्यम से आयोजित हो। प्रत्येक विकास यात्रा के साथ एक विकास रथ होगा, जिसमें शासन की योजनाओं की जानकारियों का बैनर, पोस्टर एवं पम्पलेट वितरण के लिए रहेंगे। हर ग्राम पंचायत में योजनाओं संबंधी विकास की दीवार का निर्माण कराया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत की ई-बुक बनवाई जाएगी।
जिले में विकास यात्रा के लिए समन्वयक-
सीहोर जिले के विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (क्षेत्राधिकार अनुसार), ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉकवार सभी जनपद सीईओ को, नगरीय क्षेत्रों में सभी सीएमओ को तथा जिले की प्रत्येक यात्रा के लिए एक शासकीय अधिकारी को समस्त यात्रा का प्रभारी बनाया गया है।
इन गतिविधियों पर रहेगा फोकस-
ग्राम, शहर वार्ड के विभिन्न स्वीकृत, पूर्ण विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण, विभिन्न योजानाओं के ऐसे पात्र हितग्राही जिन्हें हाल ही मे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत योजना का लाभ प्राप्त हुआ है उन्हें हितलाभ वितरण। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न बीमा सुरक्षा योजनाओ के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के फॉर्म भरवाकर उन्हें मौके पर ही बीमा योजना से जोड़ने का कार्य। ऐसी हितग्राही मूलक योजनाएं, कार्यक्रम जिनमें मौके पर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सकता है। स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगो, वृद्धजनों, बच्चों एवं महिलाओं से जुड़े ऐसे विषय जिनके संबंध में यात्रा के दौरान वार्ड एवं ग्राम में अनुरोध प्राप्त होने पर तत्काल नियम प्राप्त होने पर सहायता किया जाना आवश्यक हो। इसके अलावा शासकीय योजना एवं कार्यक्रम के हितग्राहियों से योजनाओं के लाभ मिलने के पूर्व की स्थिति एवं लाभ मिलने के पश्चात उनकी स्थिति में परिवर्तन पर संवाद, नागरिकों, किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों, महिलाओं एवं स्वसहायता समूह आदि द्वारा की गई अभिनव पहल और उनकी सफलता की कहानी पर चर्चा।