सीहोर। अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन सीहोर जिले के धार्मिक स्थलों पर खासी तादाद में लोग पहुंचे। सीहोर स्थित चिंतामन श्रीगणेश मंदिर, कुबेरेश्वर धाम, पंचामा स्थित सद्भावना की प्रतीक माता मंदिर व दरगाह, सलकनपुर स्थित मां बिजासन धाम, आंवलीघाट, टपकेश्वर सहित कई अन्य धार्मिक स्थानों पर दिनभर लोगों की भीड़ जमा रही। साल के पहले दिन भगवान के दर्शन करके लोगों ने दिन की शुरूआत की। सलकनपुर, सीहोर, श्रीगणेश मंदिर में बड़ी तादाद में लोग पहुंचे, इसके चलते कई बार जाम की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस ने मोर्चा संभाले रखा।
अंग्रेजी नववर्ष का पहला दिन बुधवार से शुरू हुआ। इसके कारण लोग बड़ी संख्या में चिंतामन श्रीगणेश के दरबार में पहुंचे। सुबह 5 बजे से ही वहां पर लोगों की लाइन लग गई। दर्शनार्थियों का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। लोगों को तीन से चार घंटे तक लंबी कतार में दर्शन के लिए लगना पड़ा, जिसके बाद दर्शन हुए। भोपाल, सीहोर, आष्टा सहित दूर-दूर से भी लोग दर्शन के लिए यहां पहुंचे। नए साल के पहले दिन बुधवार को गणेशजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया था। दोपहर 12 बजे महाआरती हुई।
कुबेरेश्वर धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब –
जिंद बाबा की दरगाह व माता मंदिर पर हुआ भंडारा –
सलकनपुर में उमड़ा भक्तों का सैलाब –
मां बिजासन धाम सलकनपुर में नए साल के पहले दिन करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चना के साथ दर्शन किए, वहीं प्रसिद्ध तीर्थ स्थल आंवलीघाट पर भी नर्मदा स्नान दान करने वाले लोगों की
भीड़ रही। दोनों ही तीर्थ एक ही रास्ते पर पड़ने के कारण सलकनपुर से होशंगाबाद, भोपाल, नसरुल्लागंज मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लगी थी, जिससे जाम के हालात बनते रहे। हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभाले रखा, जिसके कारण लोगों को परेशानियां नहीं आईं। सलकनपुर में सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा। यहां पर सड़क मार्ग पर भी कई बार जाम की स्थिति बनी। इसी तरह कई श्रद्धालु टपकेश्वर महादेव मंदिर तक भी पहुंचे एवं दर्शन किए। जिले के अन्य धार्मिक स्थानों पर भी दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रही।