
सीहोर। विधायक सुदेश राय द्वारा सीहोर श्यामपुर की मुख्या सड़क का एक कार्यक्रम के तहत भूमि पूजन किया जाएगा। एमपीआरडीसी के तहत मार्ग का तीस करोड़ 72 लाख की लागत से इस सड़का का कार्य किया जाएगा। विधायक सुदेश राय की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीहोर विधान सभा के लिए करोड़ों की लागत से निर्माण की स्वीकृति मिली है। तहसील से जिला का जोड़ने वाली मुख्य सड़क को चौड़ीकरण के साथ मार्ग पर के बीच पुलियों को निर्माण किया जाएगा। पौने 32 करोड़ की लागत की इस सड़क का शनिवार को विधायक सुदेश राय द्वारा दोपहर 12.30 बजे श्यामपुर बस स्टैंड पर भूमि पूजन करेंगे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इस दौरान विधायक सुदेश राय बैरागढ़ खुमान में बीस लाख की लागत से बनने वाली पंचायत भवन व पांच लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड़ का भूमि पूजन करेंगे। सीहोर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य होने से क्षेत्र पूरी तरह विकसित हो रहा है।