सीहोर: महिला पार्षद के साथ पति और परिजनों ने की मारपीट, मामला दर्ज
सीहोर। महिला पार्षद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया गया है कि पार्षद के साथ उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की है। मारपीट की शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला पार्षद महिला पुलिस थाने पहुंची। जहां से उन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। महिला पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने पति एवं परिजनोें पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
एक तरफ सरकार और प्रशासन महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार कदम उठा रहा है, वही घरेलू हिंसा रोकने के भी अनेक उपाय किए जा रहे हैं। लेकिन सीहोर नगर मेें सामने आया मामला बता रहा है कि सरकार के प्रयास अभी जमीनी हकीकत में नहीं बदले हैं। जानकारी सामने आ रही है कि सीहोर नगर के वार्ड क्रमांक 20 से निर्दलीय पार्षद सपना मालवीय के साथ उनके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की है। पार्षद के भाई शिवा मालवीय ने बताया कि उनकी बहन के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई है। जब वह उनको साथ लेकर महिला थाने जा रहे थे तो उनके साथ भी मारपीट की गई है। पुलिस ने महिला पार्षद की रिपोर्ट के बाद मामला जांच में लिया है। फिलहाल अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होे सकी हैै।