
सीहोर-रेहटी। सीहोर जिले में दो दिवसीय भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान 22 अप्रैल को सीहोर, रेहटी, नसरूल्लागंज सहित जिलेभर में ब्राह्मण समाज द्वार अपने आराध्यदेव भगवान श्री परशुराम की पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दौरान कई स्थानों पर 22 अप्रैल को तो वहीं सीहोर, रेहटी में 23 अप्रैल को नगरों में भव्य शोभायात्राएं निकाली जाएगी। श्री परशुराम जन्मोत्सव को लेकर विप्र बंधुओं द्वारा घर-घर जाकर सामाजिक लोगों को आमंत्रण पत्र दिए गए। सीहोर में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा, श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप व्यास सहित विप्र बंधु दिन-रात तैयारियों में जुटे हुए हैं तो वहीं रेहटी में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विनय पालीवाल, भरत शर्मा, राजेंद्र पाराशर, कमलेश्वरदास वैष्णव, राजीव शर्मा, योगेश पांडे सहित अन्य विप्र बंधुओं ने गांव-गांव जाकर सामाजिक बंधुओं को आमंत्रण पत्र दिए।
22 अप्रैल को पूजा-अर्चना, 23 अप्रैल को निकलेगी शोभायात्रा-
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में शनिवार 22 अप्रैल को सुबह सीहोर के खजांची लाइन स्थित धर्मशाला में भगवान श्री परशुराम की पूजन और महा आरती का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद यहां सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंडल द्वारा कलश एवं पूजन थाली सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 23 अप्रैल को खजांची लाइन स्थित धर्मशाला से शाम 5 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें बग्गी, बैंड-बाजे, ढोल, घोड़े भी शामिल होंगे। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी। इस दौरान विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों द्वारा शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा होगी। इसके बाद सामाजिक बंधुओं के लिए बाल बिहार ग्राउंड पानी की टंकी के पास में भोजन प्रसादी भी रहेगी।
रेहटी में 22 को पूजा-अर्चना एवं सुंदरकांड, 23 को शोभायात्रा-
सर्व ब्राह्मण समाज रेहटी द्वारा भी भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान 22 अप्रैल को सुबह गांधी चौक स्थित समाज की धर्मशाला में समाजजनों द्वारा भगवान श्री परशुराम की पूजा-अर्चना एवं सुंदरकांड का पाठ होगा तो वहीं 23 अप्रैल को 3 बजे से रेहटी में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद शाम को सभी सामाजिक बंधुओं की भोजन प्रसादी नगर के बागवान गार्डन में रखा गया है।