सीहोर के शराब कारोबारी भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय खर्च करने में सबसे अव्वल
बुधनी से भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किए 11,34,779 रूपए खर्च
Sumit Sharma
सीहोर। विधानसभा चुनाव में सीहोर जिले की चारों विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खर्चे का ब्यौरा सामने आया है। इसमें सबसे ज्यादा राशि सीहोर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं शराब कारोबारी सुदेश राय ने खर्च की है। उन्होंने जो ब्यौरा दिया है उसमें यह राशि 25 लाख 13 हजार 223 रूपए बताई है। बुधनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं मुख्यममंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 लाख 34 हजार 779 रूपए की राशि खर्च की है। सबसे कम राशि आष्टा विधानसभा क्षेत्र से समता समाधान पार्टी के प्रत्याशी सोभाल सिसोदिया द्वारा खर्च की गई है। जो खर्च का ब्यौरा दिया गया है उसमेें उन्होंने 5200 रूपए की राशि खर्च करना बताया है। सीहोर मेें धनबल-बाहुबल के बीच मुकाबला-
सीहोर विधानसभा क्षेत्र में इस बार मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के साथ में धनबल एवं बाहुबल के बीच में है। दरअसल भाजपा विधायक एवं शराब कारोबार सुदेश राय धनबल से मजबूत हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना बाहुबल में आगे है। कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना सीहोेर के कद्दावर नेता रमेेश सक्सेेना के पुत्र हैं एवं रमेश सक्सेेना को भी यहां पर बाहुबली नेता के रूप में जाना जाता है। चुनाव से पहले रमेश सक्सेना ने कहा भी था कि उनका मुकाबला करोड़पति प्रत्याशी के साथ में हैैं। हालांकि प्रत्याशियों द्वारा चुनाव खर्चे मेें जो राशि बताई गई है वह तो सिर्फ एक नमूना है। चुनाव आयोेग द्वारा एक-एक प्रत्याशी के खर्च की सीमा 40 लाख रूपए रखी गई है, लेकिन चुनाव में भाजपा, कांग्रेस के प्रत्याशी करोड़ों रूपए खर्च करने के साथ में जमकर शराब भी बांट रहे हैं। गांव-गांव में शराब की पेटियां भिजवाई गई है और मतदाताओें को हर तरह का लालच देकर अपनी जीत सुनिश्चित करने की जुगत भिड़ाई गई है। यह स्थिति सीहोर विधानसभा में ज्यादा देखने को मिली। हालांकि इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन की टीम भी गश्त करती रही, लेकिन कहीं सेे भी प्रशासन की टीम नेे शराब जप्ती की कार्रवाई नहीं की है। ये है प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का ब्यौरा- बुधनी विधानसभा- बुधनी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा द्वारा 7,65,457, भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान द्वारा 11,34,779, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी दिनेश आजाद द्वारा 69900, राईट टू रिकॉल पार्टी के धर्मेन्द्र सिंह पंवार द्वारा 45150, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के ओबीसी प्रहलाद चौरसिया द्वारा 1,17,650, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद द्वारा 88050, निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रशीद द्वारा 10385, निर्दलीय प्रत्याशी छोटेलाल द्वारा 17750, निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम नारायण द्वारा 39050, निर्दलीय प्रत्याशी बृजमोहन धुर्वे द्वारा 231135, निर्दलीय प्रत्याशी विजय नंदन द्वारा 64800 तथा द्वारा हेमराज पेठारी द्वारा 5000 रूपए का व्यय किया गया।
आष्टा विधानसभा- आष्टा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान द्वारा 15,73,914, भाजपा प्रत्याशी गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा 18,29,036, बहुजन समाज पार्टी के बद्रीलाल कटारिया द्वारा 62316, निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार दामड़िया द्वारा 31953, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय परमार द्वारा 118726, समता समाधान पार्टी के प्रत्याशी सोभाल सिसोदिया द्वारा 5200, राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी के प्रत्याशी कमलसिंह जांगड़ा द्वारा 36556, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आम्बाराम मालवीय द्वारा 160913 तथा निर्दलीय प्रत्याशी नरेशचंद सूर्यवंशी द्वारा 39700 रूपए का व्यय किया गया।
इछावर विधानसभा – इछावर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी करण सिंह वर्मा द्वारा 19,35,306, कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल द्वारा 11,84,060, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जितेन्द्र तमोलिया द्वारा 347926, बसपा प्रत्याशी हरिप्रसाद द्वारा 84200, अजब सिंह मेवाड़ा द्वारा 209647, वा. मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी धुलसिंह द्वारा 10200, गुरमीत सिंह गांधी द्वारा 10200, जैनसिंह 411500, दौलतसिंह द्वारा 56400, मोहनसिंह द्वारा 30100, रमेश बारेला द्वारा 84000 रूपए का व्यय किया गया।
सीहोर विधानसभा- सीहोर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय द्वारा 25,13,223, कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना द्वारा 17,67,966, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कमलेश दोहरे 5,55,882, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. अकरम खां द्वारा 520704, निर्दलीय प्रत्याशी मोह. अकरम कुरैशी द्वारा 60350, राष्ट्रीय नवजागरण पार्टी की प्रत्याशी अनुपमा तिवारी द्वारा 47950 तथा निर्दलीय प्रत्याशी आकाश शर्मा द्वारा 102950 रूपए का व्यय किया गया।