सीहोर की शीतल बिहार में डकैती डालने की थी तैयारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीहोर। लसूड़िया पंचायत के ई-कक्ष में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद शहर की शीतल विहार कॉलोनी एक मकान में डकैती की योजना बनाते हुए कोतवाली पुलिस ने पांच बदमाशों को ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास पास बड़ी मात्रा में अवैध हथियार व तिजोरी काटने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए पांचों बदमाश काफी शातिर हैं। उन्होंने कोतवाली पुलिस को बताया कि शीतल विहार कालोनी स्थित एक मकान में वह शुक्रवार की रात डकैती डालने की तैयारी में थे। इनसे पूछताछ करने और उनके पास से बरामद कार की पहचान होने पर जानकारी मिली कि 28 मार्च की रात में आरोपियों ने इसी कार का इस्तेमाल करके ग्राम पंचायत लसूड़िया परिहार के ई-कक्ष से भी लाखों के कम्प्यूटर और अन्य उपकरण चोरी किए थे। इन बदमाशों के नाम हनीफ खां पिता कल्लू खां निवासी ईमलिया हसन थाना दोराहा जिला सीहोर, सुरेंद्र दांगी पिता रघुवीर दांगी निवासी ग्राम खाईखेड़ा थाना अहमदपुर जिला सीहोर, राजकुमार अहिरवार पिता बाबूलाल अहिरवार निवासी ग्राम खाईखेड़ा थाना अहमदपुर जिला सीहोर, राहुल दांगी पिता राधेश्याम दांगी निवासी ग्राम खाईखेड़ा थाना अहमदपुर जिला सीहोर और नरेश भारती पिता भंवरजी भारती निवासी ग्राम दुबड़ी थाना खजुरी सड़क जिला भोपाल होने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई। इन बदमाशों में से हनीफ खां, नरेश भारती और राहुल दांगी ने ग्राम पंचायत लसुड़िया परिहार के ई-कक्ष के अलावा 28 मार्च की ही रात में ग्राम हसनपुरा थाना मंडी के सरकारी स्कूल और ग्राम जमुनिया के पंचायत कक्ष से भी लाखों के कंप्युटर संबंधित उपकरण चोरी किए थे। कोतवाली पुलिस ने इन बदमाशों से चोरी किए गए सभी कम्प्यूटर उपकरण तथा घटना में उपयोग में लाई गई कार बरामद कर ली है। बरामद किए गए माल की कीमत लाखों में है।
भोपाल सहित अन्य जिलों में भी हैं मामले दर्ज-
इन आरोपियों के विरुद्ध थाना दोराहा, थाना अहमदपुर तथा भोपाल जिले के थाना पिपलानी, बैरागढ़ और निशातपुरा में अनेक अपराध दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी हनीफ खां थाना कालापीपल के दुष्कृत्य के एक प्रकरण में फरार चल रहा था और थाना दोराहा के भी एक आपराधिक प्रकरण में फरार था। पकड़े गए इन बदमाशों से पुलिस उनके दूसरे अपराधों में भी शामिल होने के संबंध में पूछताछ कर रही है। इससे इनके द्वारा की गई अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।

Exit mobile version