
सीहोर। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर रायपुर में आयोजित प्रतियोगिताओ में देश भर के 29 प्रदेशों एवं नेपाल से आए लगभग 250 प्रतियोगियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस मौके पर सीहोर नगर से भी अनेक प्रतियोगियों ने भाग लिया एवं शानदार प्रदर्शन किया। इसी क्रम में वाद्ययंत्र हारमोनियम में शुभांगी मंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया एवं कुमारी सिद्धि माहेश्वरी ने शास्त्रीय संगीत कत्थक नृत्य में प्रदेश में प्रथम एवं राष्ट्रीय स्तर पर टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया। शहर का राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने पर शुभांगी एवं सिद्धि की इस उपलब्धि पर माहेश्वरी महिला मंडल ने मंडल अध्यक्ष आभा कासट के नेतृत्व में स्वागत सम्मान किया। यह दोनों प्रतिभागी सीहोर संगीतिका महाविद्यालय की छात्राएं रही हैं। शुभांगी मंत्री ने वाद्ययंत्र में एमए की डिग्री एवं सिद्धि ने डिप्लोमा प्राप्त किया है। संगीतिका महाविद्यालय के गुरु पंडित वासुदेव मिश्रा, मांगीलाल ठाकुर एवं चारुलता चोरे के सानिध्य में कला प्राप्त की है। शुभांगी मंत्री एवं सिद्धि माहेश्वरी की उपलब्धि पर समाज एवं संगीतिका महाविद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।