
सीहोर। जिले में आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब ले जाते समय जब्त किए गए और कलेक्टर न्यायालय द्वारा राजसात सरकारी घोषित किए गए वाहनों की बुधवार को खुली नीलामी की गई। इस नीलामी से शासन को कुल 4 लाख 80 हजार 634 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित आरक्षित मूल्य से लगभग दोगुना है।
जिला आबकारी अधिकारी दीप सिंह राठौर ने बताया कि इस नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कुल 28 टेंडर फॉर्म बिके, जिससे 8400 रुपये का राजस्व मिला। नीलामी के लिए कुल 9 वाहन रखे गए थे, जिनका शुरुआती आरक्षित मूल्य 2 लाख 42 हजार रुपये तय किया गया था। इनमें से 8 वाहनों की सफल नीलामी हुई, जिनसे उच्चतम बोली के आधार पर 4 लाख 72 हजार 234 रुपये प्राप्त हुए। यह राशि तय कीमत से 95.13 प्रतिशत अधिक है।
इन अधिकारियों की मौजूदगी में हुई प्रक्रिया
नीलामी की पूरी कार्यवाही पूरी पारदर्शिता के साथ टेंडर समिति की देखरेख में संपन्न हुई। इस दौरान समिति के अध्यक्ष व संयुक्त कलेक्टर जमील खान, उपेन्द्र सिंह, जिला परिवहन अधिकारी रीतेश तिवारी और जिला आबकारी अधिकारी दीप सिंह राठौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नीलामी स्थल पर बड़ी संख्या में टेंडर भरने वाले लोग और आबकारी विभाग का स्टाफ भी मौजूद था।