सेल्फी बनी मौत का कारण… एक का पैर फिसला, दूसरा बचाने गया, दोनों डूबे

सीहोर। युवाओं, महिलाओं, पुरूषों में सेल्फी का क्रेज कई गुना बढ़ गया है, लेकिन ये सेल्फी जानलेवा भी साबित हो रही है। ऐसा ही सेल्फी लेते समय दो छात्रों की मौत का मामला भी सामने आया है। कोठरी के पास स्थित वीआईटी कॉलेज के पांच छात्र रविवार को सीहोर जिले की इछावर तहसील के दौलतपुर से लगे देवास जिले के खिवनी अभ्यारण के जंगल में स्थित भेरूखो वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने आए थे, लेकिन तभी सेल्फी लेते वक्त एक छात्र का पैर फिसला और वह झरने में जा गिरा। उसे बचाने के लिए दूसरे दोस्त ने भी छलांग लगा दी, लेकिन दोनों ही बाहर नहीं आ सके। उनके अन्य तीन दोस्तों ने इसकी सूचना दी। इसके बाद इछावर थाना पुलिस एसडीआरएफ और एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची एवं रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन शाम होने के कारण रेस्क्यू में परेशानियां आईं। इसके बाद सोमवार को फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया है।
जानकारी के अनुसार वीआईटी कॉलेज के पांच छात्र नरेंद्र पिता चंद्रशेखर उम्र 20 साल निवासी जामनगर गुजरात, वामासी पिता कोठी उम्र 20 निवासी एलबी नगर हैदराबाद, ललित पिता सेनबुक उम्र 20 निवासी हैदराबाद, सिन्मुक उम्र 20 निवासी हैदराबाद और हेमंत पिता कृष्णा राव उम्र 20 निवासी हैदराबाद रविवार को पिकनिक मनाने खिवनी अभ्यारण के जंगल में स्थित भेरूखो वाटरफॉल पर पहंुचे थे इनमें से सिन्मुक उम्र 20 निवासी हैदराबाद और हेमंत पिता कृष्णा राव उम्र 20 निवासी हैदराबाद झरने में डूब गए। देर शाम तक वे मिसिंग थे। इसके बाद सोमवार को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।
मौज-मस्ती पड़ी भारी-
पांच दोस्तों को पिकनिक मनाना एवं मौज-मस्ती करना भारी पड़ गया। वे रविवार को खिवनी अभ्यारण्य के भेरूखो वाटरफॉल पर पहुंचे थे। इस दौरान वे मौज-मस्ती कर रहे थे, तभी एक छात्र सेल्फी ले रहा था, लेकिन इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह झरने में जा गिरा। इसी दौरान एक अन्य छात्र बचाने के लिए झरने में कूद गया, लेकिन दोनों ही बाहर नहीं आ सके। तीन युवक सकुशल हैं। उन्होंने ही जंगल से बाहर आकर घटना की सूचना दी। इसके बाद इछावर थाना पुलिस की टीम एसडीआरएफ एवं एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान वन विभाग का अमला भी घटनास्थल पर पहुंचा। रात का समय होने के कारण रेस्क्यू में भी परेशानियां आईं। बताया जा रहा है कि घटना शाम करीब 6-7 बजे के बीच की है। झरना भी बहुत गहरा है एवं लगातार बारिश भी हो रही है।
गहरा बताया जा रहा है झरना-
सीहोर जिले की इछावर तहसील के दौलतपुर गांव से लगे देवास जिले के खीवनी अभ्यारण के जंगल में स्थित भेरू खो झरना बेहद गहरा बताया जाता है। बहुत उपर से इसमें पानी गिरता है, जिसके कारण यह झरना सभी के लिए उत्सुकता पैदा करता है। यहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा चेतावनी भी जारी की गई है कि बारिश के दिनों में झरने के पास नहीं पहुंचे। सीहोर जिला प्रशासन ने भी इसके लिए सख्ती बरती है। सभी झरनों, तालाबों, बांधों सहित नदियों पर पिकनिक मनाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। रविवार को कर्मचारियों की ड्यूटी भी यहां पर लगाई जाती है, ताकि लोग यहां पर नहीं पहुंचे। इसके बाद भी पांच युवक यहां पर पहुंच गए।
2 छात्र मिसिंग है-
सीहोर एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि वीआईटी कॉलेज कोठरी थाना आष्टा के 5 दोस्त रविवार को लगभग 5 बजे बाइक से खिवनी अभ्यारण के जंगल के अंदर स्थित भेरूखो वाटरफॉल पहुंचे थे, जिसमें से 2 बच्चे अभी वाटरफॉल में बहने से मिसिंग हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम एवं गोताखोर युवकों को खोजने में जुटे हुए हैं।
इधर अमरगढ़ वाटरफॉल आने वाले सैलानियों पर हुई कार्रवाई-
सीहोर कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार सीहोर जिले के वाटरफॉल, बांध, नदियों के तटीय क्षेत्र सहित अन्य जोखिमपूर्ण स्थानों पर सैलानियों को जाने से रोकने के लिए इन स्थानों के मार्गों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शाहगंज थाना पुलिस द्वारा प्रतिबंध के बावजूद अमरगढ़ वाटरफॉल आए 5 टूरिस्ट वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। कलेक्टर द्वारा वर्षा ऋतु में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले के दिगंबर वाटरफॉल, अमरगढ़ वाटरफॉल, कालियादेव वाटरफॉल, बुधनी मिडघाट क्षेत्र, कोलार बांध क्षेत्र, झोलियपुर बैराज, नर्मदा तटीय सहित सभी जोखिमपूर्ण स्थानों पर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि इन स्थानों पर होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। प्रतिबंध का उल्लंघन कर इन स्थानों पर जाने वाले लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से बांध, तालाब, झरनों सहित अन्य जोखिमपूर्ण स्थानों पर नहीं जाने की अपील करते हुए कहा है कि इस प्रतिबंध का पालन करें और वर्षा ऋतु के दौरान अपने जीवन की सुरक्षा को महत्व देते हुए इन स्थानों पर ना जाएं।