
आष्टा. शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार महाविद्यालय सभागार में वित्तीय साक्षरता (कॅरियर इन सेक्युरिटिस मार्केट एंड मनी मैनेजमेंट) सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भोपाल से पधारे सेक्युरिटिस मार्केट ट्रेनर श्री विवेक वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस आई अज़ीज ने की विशेष मार्गदर्शक IQAC प्रभारी हिमांशुराय श्रीवास्तव व डॉ पुष्पलता मिश्रा थी सेमिनार का प्रारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथि परिचय वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ दीपेश पाठक करते हुऐ कहा कि वित्तीय साक्षरता से व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन, बजट और निवेश सहित विभिन्न वित्तीय कौशलता विकसित होती है। साथ ही समझने और लागू करने की क्षमता विकसित होती है। यह ज्ञान व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद करता है ।
मुख्यवक्ता सेक्युरिटिस ट्रेनर श्री विवेक वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि फाइनेंसियल लिट्रेसी के ज्ञान की कमी के कारण व्यक्ति धोखाधड़ी करने वाले वित्तीय संस्थानों या ठगों का शिकार हो सकते हैं और उन्हें वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है।फाइनेंसियल लिट्रेसी का पर्याप्त ज्ञान न होने से वित्तीय नुकसान देने वाली फ्रॉड वित्तीय संस्थाओं व धोखेबाजों की चाल का शिकार हो सकते है। वित्तीय साक्षरता यह जानने और समझने की शिक्षा और समझ है कि धन राशी आय के तौर पर कैसे बनाई या कमाई जा सकती है, उसे कैसे खर्च किया जा सकता है और कैसे बचाया जा सकता है। साथ ही वित्तीय संसाधनों का उपयोग करके किस तरह से उचित निर्णय लिया जाए। आर्थिक मामलों की जानकारी रखने वाले व इस विषय में जागरूक छात्र भी अपने माता-पिता का मार्गदर्शन कर सकते हैं।उन्होंने मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की जानकारी भी छात्रों को दी।
बचत की आदत डालें
श्री वर्मा ने कहा कि लोगो में, समाज में बचत करने की आदत डालना और लोगो के अनावश्यक खर्चों को कम करने का ज्ञान देना फाइनेंसियल लिट्रेसी का महत्वपूर्ण हिस्सा है. बहुत बार अच्छी खासी आय वाले भी आर्थिक संकट का शिकार होते देखे गए है. इसकी मुख्य वजह उनकी आदते है. अनावशयक खर्चा करने की आदत से अच्छी खासी कमाई वाले भी महीने के आखरी दिनों में अभावग्रस्त देखे जाते है। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ दीपेश पाठक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य विभाग के विनोद पाटीदार के द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत पवन पिपलोदिया,मुकेश परमार,राजेश्वर भूतिया डॉ ललिता श्रीवास्तव,डॉ मेघा जैन,वैभव सुराणा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉ अबेका खरे,नफीस अहमद,जितेंद्र विश्वकर्मा, वसीम खान,डॉ कृपाल विष्वकर्मा, जयपाल विश्वकर्मा,बबली वर्मा,दीक्षा सूर्यवंशी, रीना चौरसिया सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे।