भाजपा के वरिष्ठ नेता घासीराम पटेल का धूमधाम से मनाया 75वां जन्मदिन
- केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद, भाजपा नेताओं सहित सहित बड़ी संख्या में आमजनों ने दी बधाई, शुभकामनाएं

रेहटी। भाजपा के वरिष्ठ नेता, मध्यप्रदेश एमपी एग्रो के पूर्व निदेशक कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त घासीराम पटेल का 20 अक्टूबर को 75वां जन्मदिन था। इस दौरान परिजनों ने उन्हें सरप्राईज गिफ्ट देते हुए उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया। जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, रामगोपाल टेलर, गजराज सिंह चौहान, राजीव शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं सहित आमजनों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। घासीराम पटेल के जन्मदिन के अवसर पर उनकी बेटी-दामाद प्रतिमा- अर्पित, प्रियंका-अंकित, सोनम-राजीव सहित उनके नाती-पौते श्रीनिका, आर्यमन, आव्या, अनाईका एवं उनकी धर्मपत्नी कृष्णा पटेल ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देकर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस दौरान सभी परिजनों ने उनके गृह ग्राम खैरी में जन्मदिन धूमधाम से मनाया। जन्मदिन के अवसर पर उनके परिजन भी यहां पहुंचे एवं सभी ने 75वें जन्मदिन की बधाई देते हुए आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस दौरान ग्राम खैरी सहित आसपास के लोग भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचे। इस दौरान कई लोगों ने केक भी कटवाया। इससे पहले जन्मदिन के अवसर पर घासीराम पटेल ने सुबह मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की एवं प्रतिदिन की तरह गौ सेवा की। वे गौ भक्त भी हैं एवं प्रतिदिन गौ सेवा करते हैं। वरिष्ठ नेता घासीराम पटेल एमपी एग्रो के निदेशक भी रहे हैं। वे भाजपा के कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे हैं। आज भी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पार्टी की सेवा में लगे रहते हैं। वे राजनीति को समाजसेवा का सबसे बढ़िया जरिया मानते हैं। राजनीति से वे लोगों की सेवा करते हैं। उनके 75वें जन्मदिन के अवसर पर परिजनों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद लेकर उन्हें बधाई भी दी।