Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

वरिष्ठ पत्रकार, अधिवक्ता रामनारायण ताम्रकार फिर बने ताम्रकार कसेरा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष

सीहोर। कसेरा ताम्रकार समाज की प्रतिनिधित्व सामाजिक राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति दिल्ली की साधारण सभा में सीहोर के अधिवक्ता, वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए। अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति ताम्रकार, कसेरा, ठठेरा, कंसारा टमटा, कसारा आदि नाम से जाने वाली जातियों का 106 साल पुराना राष्ट्रीय संगठन है, जिसका मुख्यालय दिल्ली है। हर 3 साल में केंद्रीय संचालन समिति के चुनाव होते हैं। वर्तमान में सीहोर के वरिष्ठ पत्रकार, अधिवक्ता रामनारायण ताम्रकार ही राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। 27 अप्रैल को दिल्ली में एक दिवसीय महासभा का आयोजन किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। चुनाव प्रक्रिया एक माह पहले से प्रारंभ की गई थी। 20 अप्रैल तक नॉमिनेशन जमा होने थे। 27 अप्रैल को मतदान था। राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दो नामांकन प्रस्तुत हुए थे। दोनों प्रत्याशियों ने अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद साधारण सभा ने हर्ष ध्वनि से सीहोर के रामनारायण ताम्रकार हैहयवंशी को 3 साल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया। साधारण सभा की अध्यक्षता संरक्षक आरबी प्रसाद ने की.। सभी पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण ताम्रकार का पुष्पमाला से स्वागत किया। निर्वाचित अध्यक्ष रामनारायण ताम्रकार ने अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की। इससे पहले भगवान श्रीराजराजेश्वर की पूजा-अर्चना के साथ आरती की गई। इसके बाद कश्मीर में हुए नरसंहार की निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान गत एक वर्ष की अवधि में जो हैहयवंशी बंधुओं का निधन हुआ उनको भी श्रद्धांजलि अर्पित किए गए। बैठक में मध्यप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, नंदा वर्मा जबलपुर, श्यामलाल कसेरा इंदौर, बृजेंद हैह्यवंशी कानपुर, केशवनाथ इलाहबाद, अशोक कसेरा बनारस, संरक्षक आरबी प्रसाद, नवनियुक्त संयोजक विजय वर्मा हैह्यवंशी, निर्वाचन अधिकारी केके वर्मा, अतुल वर्मा, मनोज जसाठी जबलपुर सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखें। माखन नगर बाबई से आई कीर्ति वर्मा राष्ट्रीय कवि ने भगवान श्री राजराजेश्वर एवं समाज की मनवाती देवी पर अपना रचना पाठ किया। 8 मार्च महिला दिवस पर घोषित राष्ट्रीय महिला संगठन की पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर समाज के अनेक लोगों को सम्मानित भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button