वरिष्ठ पत्रकार शरद द्विवेदी, सुमित शर्मा औैर भानु ठाकुर को मिला अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता सम्मान
सीहोर की खंजाची लाइन को अब अंबादत्त भारतीय के नाम से जाना जाएगा, अंबादत्त भारतीय स्मृति संग्रहालय एवं शोध संस्थान के लिए होगी कवायद
Sumit Sharma
सीहोर। सीहोर के लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार स्व. श्री अंबादत्त भारतीय की नवम पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को नगर के रुकमणी गार्डन में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार शरद द्विवेदी को राष्ट्र स्तरीय, राजगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार भानु ठाकुर को राज्य स्तरीय एवं सीहोेर के पत्रकार सुमित शर्मा को जिला स्तरीय अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता सम्मान दिया गया। इससे पहले सम्मान समारोह केे मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर सिंह तोेमर, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जयप्रकाश पालीवाल, भाजपा के सीहोर जिला प्रभारी बहादुर सिंह मुकाती एवं अंबादत्त भारतीय स्मृति संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रघुवरदयाल गोहिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में अंबादत्त भारतीय स्मृति संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रघुवरदयाल गोहिया ने उपस्थित अतिथियों का परिचय देते हुए कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी बात रखी। नगर के खंचाजी लाइन कोे मिलेगी नई पहचान: प्रिंस राठौर
समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर नेे कहा कि नगर के खंजाची लाइन को स्व. अंबादत्त भारतीय के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए जल्द ही नगर पालिका परिषद की बैठक मेें प्रस्ताव पास किया जाएगा। श्री राठौर ने अंबादत्त भारतीय स्मृति संग्रहालय एवं शोध संस्थान के लिए मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि नगर मेें स्व. अंबादत्त भारतीय के नाम से शोध संस्थान की आधारशिला रखी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल इंजीनियर ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. अंबादत्त भारतीय ने पत्रकारिता के नए आयामों को गढ़ा है। उन्होंने पत्रकारिता को एक पहचान दी है। पुराने स्मरण सुनाते हुए गोपाल इंजीनियर ने कहा कि जब वे सीहोर में पढ़ाई करतेे थे उस समय उनका स्व. अंबादत्त भारतीय से मिलना-जुलना हुआ। वे अपने आप में एक संस्था थे। गोपाल इंजीनियर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता के लिए अब पहल करने की आवश्यकता है। इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि अंबादत्त भारतीय सीहोर के ऐसे पत्रकार थेे, जिन्होंने जीवनभर फक्कड़ तरीके से पत्रकारिता की, लेकिन उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। वे आखिरी दम तक मूल्य आधारित पत्रकारिता के पक्षधर रहे। कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजसेवी एवं डॉ जयप्रकाश पालीवाल, भाजपा के सीहोर जिला प्रभारी बहादुर सिंह मुकाती, वरिष्ठ पत्रकार शरद द्विवेदी सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोेधित किया। कार्यक्रम का संचालन सीहोर के वरिष्ठ पत्रकार एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने किया। सम्मान समारोह में सीहोर के बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पत्रकार, युवा पत्रकार सहित रेहटी, नसरूल्लागंज, आष्टा, जावर, श्यामपुर, दोराहा सहित जिलेभर के अन्य स्थानों के भी पत्रकार शामिल हुए।