Newsमध्य प्रदेशसीहोर

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हुए प्रकाश पर्व में वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा ने भी की सहभागिता

सीहोर। श्री गुरूनानकजी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में श्री गुरूग्रंथ साहब जी का भव्य दरबार सजाया गया एवं लंगर की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर सीहोर के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने भी सहभागिता की। श्री अरोरा ने सीहोर से प्रतिनिधित्व करते हुए आयोजन में अपनी बात भी रखी। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका सम्मान किया एवं उनसे चर्चा की। आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी पगड़ी धारण की। प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूवाणी एवं कीर्तन भी हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री अरोरा सहित अन्य समाजजनों के साथ बैठकर कीर्तन भी किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से जसपाल सिंह अरोरा के नाम का बार-बार उल्लेख करते हुए सिख समुदाय के उल्लेखनीय योगदान को भी सराहा। वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हुए प्रकाश पर्व से संपूर्ण सिख समाज हर्षित है। इस परंपरा का आगे भी निर्वाह होता रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास में सिख बहनों ने अरदास का दायित्व संभाला था और यह एक ऐतिहासिक अवसर रहा। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का मध्यप्रदेश के सिख समाज की ओर से सम्मान किया गया एवं उन्हें कृपाण भी भेंट की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button