
सीहोर। जिले की बुधनी विधानसभा के युवा कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ‘हनुमानजी’ के जन्मदिन 27 अक्टूबर के अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं आमजनों ने उन्हें बधाई, शुभकामनाएं दीं। दिनभर उनके निवास पर नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों का तांता लगा रहा। मिठाई खिलाकर, फूलमाला पहनाकर सभी ने उन्हें बधाई, शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें फोन पर बधाई, शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। राज्यसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अरूण यादव, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, नकुलनाथ ने भी उन्हें फोन पर बधाई, शुभकामनाएं दी। इससे पहले जन्मदिन के अवसर पर विक्रम मस्ताल शर्मा ‘हनुमानजी’ ने इटारसी स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही मां बिजासन, मां नर्मदा की भी आराधना की। जन्मदिन के अवसर पर पूर्व मंत्री सचिन यादव, सीहोर जिले के जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय पटेल हवेली सहित कांग्रेस के विधायकों, जिलाध्यक्षों सहित आमजनों ने भी उन्हें बधाई, शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान विक्रम मस्ताल शर्मा ने भी सभी का आभार व्यक्त किया।