Newsआष्टासीहोर

गौ सेवा ईश्वर की सेवा के समान

आष्टा। गौ सेवा ईश्वर की सेवा है। गौ माता में 33 करोड़ देवी- देवताओं का वास है। हमारे धर्म शास्त्र एवं वेद इस तथ्य की पुष्टि करते हैं कि जो व्यक्ति गौ सेवा करता हैं, वह ईश्वरीय सेवा होती है। जिस घर में गाय का वास होता है वहां नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती हैं। आज समय की आवश्यकता है कि गायों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में काम किया जाए। सभी धर्मप्रेमी, सनातन संस्कृति को मानने वाले सुधिजन गौशाला में मौजूद गायों की सेवा समय-समय पर करते रहे, ताकि गायों का संरक्षण व संर्वधन हो सके। ये बातें सकल हिंदू समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव शिक्षक ने कही। स्व. लक्ष्मीनारायण श्रीवास्तव पटवारी साहब की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र अनिल श्रीवास्तव शिक्षक द्वारा मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माताओं की पूजन आरती कर सुदाना पशु आहार एवं हरी चरी गौ माताओं को खिलाई गई। उनके साथ उनके मित्रगणों ने मां पार्वती धाम गौशाला की व्यवस्थाओं को देखते हुए प्रशंसा की, साथ ही उन्होंने मां पार्वती धाम गौशाला समिति को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। गौ माताओं के आहार हेतु तरुण कुमार बैरागी बीआरसीसी आष्टा द्वारा 1100 रूपए की राशि प्रदान की एवं अजब सिंह राजपूत विकास खंड शिक्षा अधिकारी बीइओ आष्टा द्वारा 2100 रूपए की राशि प्रदान की गई। इसी तरह मदन सिंह परमार 101 रूपए और पंकज सेठी द्वारा 1100 रूपए की राशि गौ माताओं के आहार हेतु प्रदान की गई। स्वर्गीय धापू बाई विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र कमल कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार विश्वकर्मा द्वारा मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माताओं को सुदाना पशु आहार एवं हरि चरी गौ माताओं को खिलाई गई और गौशाला समिति कोषाध्यक्ष संजय सुराना को 1100 रूपए की राशि गौ माताओं के आहार हेतु प्रदान की गई। मां पार्वती धाम गौशाला समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह पूर्व पार्षद ने सकल हिंदू समाज नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव शिक्षक का पुष्प माला एवं साफा बांधकर स्वागत किया। श्रीवास्तव परिवार द्वारा 2100 रूपए की राशि मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माताओं के आहार हेतु प्रदान की गई। इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव, साधम श्रीवास्तव, राकेश प्रजापति, अचल किरार, जितेन्द्र धाकड़, सतीश डोंगरे उपस्थित रहे। मां पार्वती धाम गौशाला समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button