आजादी की लड़ाई में शहीद हुए क्रांतिकारियों को सेवादल कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

सीहोर। देश के प्रथम स्वतंत्रता आन्दोलन में सीहोर के जिन 356 क्रांतिकारियों को अंग्रेज अफसर जनरल ह्ययूरोज की सेना ने 14 जनवरी 1858 के दिन सामूहिक हत्याकाण्ड गोली बरसा कर किया था। ऐसे महान क्रांतिकारी शहिदों को सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले तथा साथियों द्वारा एक साथ वीर सेनानी सिपाही बहादुर सरकार की शहादत स्थल पर पुष्पचक्र भेट कर श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं सभी वीर शहिदों को नमन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, नरेन्द्र खंगराले, डॉ.अनीस खान, राजीव गुजराती, पवन राठौर, सीताराम भारती, पंकज शर्मा, कुतुबुद्दीन शेख, दीपक सोनकर, फरीद भाई, घनश्याम जाटव,  राहुल गोस्वामी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version