सीवन नदी जीर्णोद्धार: विधायक सुदेश राय ने खोदी पं प्रदीप मिश्रा के साथ मिट्टी, एक मिनट में एकत्रित हुए 15 लाख
Sumit Sharma
सीहोर। सीहोर की जीवन रेखा कही जाने वाली सीवन नदी के उद्धार को लेकर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, विधायक सुदेश राय सहित नगरवासियों से पहल शुरू की है। इसके लिए पंडित प्रदीप मिश्रा ने विधायक सुदेश राय के साथ सीवन नदी की मिट्टी खोदकर इसके गहरीकरण की शुरूआत की है। इतना ही नहीं सीवन नदी के जीर्णोद्धार के लिए पहल शुरू हुई तो एक मिनट में करीब 15 लाख रूपए भी एकत्रित हो गए। अब इसके जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा। गेती, फावड़े उठाकर शुरू की खुदाई- विधायक सुदेश राय, उनकी धर्मपत्नी अरुणा राय, प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जीवनदायिनी सीवन नदी की सुखी तलहटी में उतरे। पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ विधायक सुदेश राय, अरुणा राय ने गेती, फावड़े के माध्यम से मिट्टी खोदकर प्राण दाहिनी सीवन नदी में श्रमदान किया। इस दौरान विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश में पुराने जलस्रोतों को बचाने और नए जल स्रोत बनाने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू किया गया है। विधानसभा क्षेत्र सीहोर में भी अनेक कार्य किए जा रहे हैं। तालाबों का उद्धार किया जा रहा है। पुराने कुएं और बावड़ियों को संरक्षित किया जा रहा है। पानी बचाने का संदेश दिया जा रहा है। शहर की प्राण दाहिनी सीवन नदी के लिए भी 25 करोड़ रुपए की योजना हमारे द्वारा तैयार की गई है। सीवन नदी को साफ-सुथरा रखने और इसे गहरा करने के लिए नगर पालिका और प्रशासन सीवन उद्धार समिति, जनप्रतिनिधियों शहरवासियों के द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है। पूर्व घोषणा के मुताबिक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीवन नदी के उद्धार के लिए श्रमदान कर जीवन देने वाली सीवन को बचाने का संदेश दिया। विधायक सुदेश राय ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और सीवन नदी उद्धार समिति, समस्त जनप्रतिनिधि नागरिक सीवन नदी के गहरीकरण सौंदर्य करण के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नदी गहरीकरण सौंदर्यकरण करने के लिए शासन से हमारे द्वारा 25 करोड रुपए स्वीकृत कराए जाने के लिए योजना तैयार की गई है। आगामी दिनों में सीवन नदी आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है। नदी में नौकायन भी होगा और पिकनिक स्पॉट भी बनेगा। सुंदर लाइटिंग के साथ पुल का निर्माण भी कराया जाएगा। मॉर्निंग वॉक के लिए नदी के किनारे विशेष स्थान होगा। नदी के किनारो पर मौजूद अतिक्रमण को भी हटाया जाकर नदी की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीवन उद्धार समिति के द्वारा नदी के अस्तित्व के प्रति ध्यान आकर्षण कराने का कार्य किया जा रहा है। इसका सुखद परिणाम भी आगामी दिनों में सामने आएगा। श्रमदान के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और नगरवासी मौजूद रहे। मात्र एक मिनिट में 15 लाख रुपए गहरीकरण के लिए हुए एकत्रित- गंगा जल संवर्धन योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा नदियों, तालाबों बावडिय़ों आदि जलस्रोतों के गहरीकरण, साफ सफाई और सौंदर्यीकरण का अभियान चल रहा है। विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, शहर के सभी जनप्रतिनिधि, शासन-प्रशासन और सीवन उद्धार समिति के द्वारा जीवनदायनी सीवन के उत्थान की पहल की जा रही है, इसको लेकर समिति के आह्वान पर बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीवन नदी के घाट पर पहुंचकर श्रमदान कर कहा कि सीवन नदी का गहरीकरण बिना योजना के नहीं हो सकता है। इसके लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए और नेक इरादे से पूरी एकजुटता के साथ योजना बनाकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहाकि बिना संकल्प के कोई भी कार्य सिद्ध नहीं होता है, यह मुहिम चार दिन नहीं चलना चाहिए, इसके लिए निरंतर गहरीकरण और साफ-सफाई की प्रक्रिया तेजी से चलती रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक सुदेश राय और नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा जो योजना बनाई जा रही है। उससे आने वाले समय में सीवन का उत्थान होने की उम्मीद है। इसके लिए क्षेत्रवासियों का पूरा सहयोग है। मैं कदम-कदम पर जनहित में सबके साथ हूं। इस मौके पर मात्र एक मिनिट में ही सीवन के गहरीकरण के लिए 15 लाख रुपए की राशि एकत्रित हुई है। इसमें विधायक श्री राय ने राय परिवार की ओर से 10 लाख, समाजसेवी विवेक रुठिया ने ढाई लाख, डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से दो लाख और एक लाख रुपए भोजपूरी समाज की ओर से प्रदान किए गए। जल स्त्रोतों का संरक्षण और संवर्धन करना बहुत जरूरी- पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि शहर के सीवन घाट पर जारी गहरीकरण के अभियान के दौरान पहुंचे जहां पर कार्यरत नगर पालिका के अमले का स्वागत करते हुए, उन्होंने कहा कि जल स्त्रोतों का संरक्षण और संवर्धन करना बहुत जरूरी है। आज शासन द्वारा जो जल संरक्षण अभियान, वर्षा जल संचयन, जल निकायों के कायाकल्प, उपचारित अपशिष्ट जल के पुनरू उपयोग और गहन वनीकरण और पेयजल आपुर्ति पर ध्यान केंद्रित करने वाला एक स्वागत योग्य कदम है। इससे हमारे क्षेत्र का जल स्तर बेहतर बना रहेगा। नगर पालिका का सीवन घाटों का सौंदर्यीकरण और गहरीकरण की पहल स्वागत योग्य है। उन्होंने यहां पर अमले में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शहर के बीच से निकली सीवन नदी लंबे समय से उपेक्षा का शिकार हो रही थी। इसके बाद भी सीवन नदी की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। हर साल बारिश के पानी के साथ आने वाली मिट्टी धीरे-धीरे गाद बनकर नदी की गहराई कम होने लगी। उथली होती नदी में जलभराव की मात्रा लगातार कम होती चली जा रही थी, लेकिन इसका ध्यान नहीं गया था। अब वर्तमान परिषद के प्रयास की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। कई लोग जनभागीदारी के साथ सहयोग करने को तैयार है, जिससे आगामी दिनों में सीवन नदी का गहरीकरण के साथ सौंदर्यीकरण हो सकेगा।