सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मार्च को शाहगंज के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे शाहगंज में 46 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे।
इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण-
मुख्यमंत्री श्री चौहान शाहगंज में 7 करोड़ 59 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री दो करोड़ 93 लाख रूपए की लागत से आधुनिक जिम निर्माण कार्य, 55 लाख 61 हजार रूपए की लागत से श्रद्धेय स्वर्गीय अटल विहारी बाजपेयी जी की मूर्ति स्थापना विकास कार्य, 91 लाख 51 हजार रूपए की लागत से चौराहे के समीप तथा पशु चिकित्सालय के समीप बनी 38 दुकानों का लोकर्पण, 16 लाख 98 हजार रूपए की लागत से 40 मीटर ऊंचाई का ध्वज स्थापना कार्य एवं परिसर का विकास, एक करोड़ 83 लाख रूपए की लागत से शाहगंज शहर में विद्युत लाईनों का सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य तथा एक करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से सीढ़ी घाट के पास शाहगंज रिटेनिंग वाल घाट के निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान शाहगंज के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मार्च को शाहगंज के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार शाम 6:00 बजे शाहगंज आएंगे तथा रेस्ट हाउस से गौरव दिवस पर आयोजित रोड शो में शामिल होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्य कार्यक्रम स्थल पर अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह नगरवासियों को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान सांसद रमाकांत भार्गव मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।