पिता की स्मृति में शर्मा परिवार का प्रेरणादायक योगदान

सीहोर। जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता पंकज शर्मा और नीरज शर्मा ने अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए एक प्रेरणादायक पहल की है। उन्होंने अपनी माताजी की प्रेरणा से शनिवार को जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड के मरीजों के उपयोग के लिए एक नया, अत्याधुनिक, सर्वसुविधायुक्त पूर्ण स्वचालित एल फ्री पलंग भेंट किया।
शर्मा बंधुओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आरके वर्मा से मुलाकात की और उन्हें यह पलंग सौंपा। साथ ही उन्होंने आईसीयू में भर्ती बुजुर्ग मरीजों के लिए डायपर्स के पैकेट भी प्रदान किए।
सरकारी अस्पताल से जुड़ी थी भावना
इस अवसर पर पंकज शर्मा ने बताया कि उनके पिताजी का लंबे समय तक सरकारी अस्पताल में डायलिसिस हुआ था। इस दौरान उन्हें महसूस हुआ कि यह अस्पताल हम सभी का है, जहां मुफ्त में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं। इसलिए यह हमारा नैतिक दायित्व है कि हम अपनी तरफ से इसका सहयोग करते रहें। इसी भावना के साथ उन्होंने जिला चिकित्सालय को अपनी ओर से यह ‘छोटी सी भेंट’ प्रदान की है।
इस मौके पर डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, सतीश दरोठिया, जनपद सदस्य प्रतिनिधि जय सिंह भारती सहित अस्पताल का स्टाफ, शर्मा परिवार के सदस्य और नागरिकगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version