Newsमध्य प्रदेशसीहोर

शशांक सक्सेना ने बढ़ाया पतंगबाजों और साइकिल चलाने वालों का हौंसला

सीहोर। मकर संक्रांति का त्यौहार जिलेभर में उत्साह और परंपरा के अनुसार मनाया जा रहा है। इस पर्व पर जहां पतंग उड़ाने की परंपरा का निर्वहन जिलेभर में किया गया, तो वहीं साइकिल दौड़ प्रतियोगिमा का आयोजन भी हुआ। इन आयोजनों में पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना ने पतंगबाजों एवं साइकिल चलाने वालों की हौसलाअफजाई की।
सीहोर के बीएसआई मैदान पर पतंग प्रतियोगिता का आयोजन युवा समिति के तत्वाधान में हुआ। इसमें पतंगबाजों का हौंसला बढ़ाने के लिए जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना भी पहुंचे। उन्होंने पतंगबाजों के साथ पतंग उड़ाई और पतंग उड़ाने वालों का उत्साहवर्धन भी किया। प्रतियोगिता में युवाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और जमकर पेंच लड़ाए व पेंच काटे। सबसे अधिक पेंच काटने वालों को समिति द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। अधिक पेंच काटने वाले रोहित बग्गा और अंशुल गुर्जर को समिति अध्यक्ष हर्ष बैरागी व समिति सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर शशांक सक्सेना ने युवा समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि त्योहारों के अवसर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान करती हैं। इससे उनके भीतर छुपी हुई प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है।
साइकिल दौड़ प्रतियोगिता संपन्न-
इधर मकर संक्राति के अवसर पर शहर की नवरंग नव युवा संगठन बड़ी ग्वालटोली में साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना उपस्थित रहे। उन्होंने साइकिल दौड़ में शामिल युवाओं का उत्साहवर्धन किया एवं कार्यक्रम आयोजक गगन यादव, राहुल यादव, कार्यक्रम संयोजक नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पार्षद घनश्याम यादव की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। साइकिल दौड़ प्रतियोगिता मुरली अंडर ब्रिज से शुरू हुई और ग्राम थूना तक का मार्ग तय किया। इस साइकिल प्रतियोगिता में युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर पुरस्कार हासिल किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button