Newsआष्टाइछावरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

बुधनी में ’शिव-हनुमान’, संभाल रखा है दोनों ने मैदान

सीएम शिवराज सिंह चौहान कर रहे सभाएं, नेता-अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा पहुंच रहे गांव-गांव, घर-घर

सुमित शर्मा, सीहोर
9425665690

विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही भाजपा-कांग्रेस की तैयारियों के बीच में बुधनी विधानसभा में ’शिव-हनुमान’ ने मोर्चा संभाल रखा है। ’शिव’ यानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ’हनुमान’ यानी विक्रम मस्ताल शर्मा, जो लगातार बुधनी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री यहां पर लगातार आयोजनों में आकर सभाओें कोे संबोधित कर रहे हैं तो वहीं विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी भी बुधनी में अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने के लिए गांव-गांव, घर-घर दस्तक दे रहे हैं। इस दौरान जहां उनका फूल-माला पहनाकर जमकर स्वागत-सत्कार किया जा रहा है, वहीं उनके साथ सेल्फी खिंचाने की भी होड़ लगी हुई है। इसको लेकर युवाओें में खासा उत्साह है। यहां बता दें कि विक्रम मस्ताल शर्मा बुधनी विधानसभा के सलकनपुर के समीप इटारसी के मूल निवासी हैं। वे रामायण में हनुमानजी का किरदार निभाकर चर्चाओें में आए तो वहीं उन्होंने अब तक दर्जनोें फिल्मों में भी अभिनय करके अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दिया है। अब वे राजनीति केे मैदान में भी उतर चुके हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ’शिव’ के मुकाबले ’हनुमानजी’ को मैदान में उतार सकती है। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार बुधनी विधानसभा मेें हो रहे आयोजनों में शामिल होकर करोड़ों केे विकास कार्यों की सौंगात देे रहे हैं। इस दौरान वे कई घोषणाएं भी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री दे रहे करोडों की सौगात-
विधानसभा चुनाव से पहले बुधनी विधानसभा में लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री पिछले करीब दो माह में 8-10 दौरे बुधनी विधानसभा क्षेत्र के कर चुके हैं। वे बुधनी, बायां, सलकनपुर, भैरूंदा, गोपालपुर, चकल्दी, छीपानेर, सिराली, गिल्लौर सहित कई अन्य गांवों में आयोजित हुए कार्यक्रमों में शामिल होेकर करोेड़ों रूपए केे निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगातें दे चुके हैं। मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान भी लगातार बुधनी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनका भी कार्यक्रम लगातार यहां के लिए तय किया जा रहा है।

आदिवासियों के लाड़ले बने ’हनुमानजी’-
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होकर राजनीतिक पारी खेल रहे विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ को कांग्रेस बुधनी विधानसभा से टिकट देकर मुख्यमंत्री के सामने प्रत्याशी के तौर पर उतार सकती है। कांग्रेस पार्टी उनकी हनुमानजी वाली छवि के साथ में स्थानीय नेता एवं सेलिब्रिटी का लाभ भी लेना चाहती है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने विक्रम मस्ताल शर्मा को बुधनी विधानसभा के लिए हरी झंडी भी दे दी है, लेकिन जब तक उम्मीदवारोें के नामों की सूची जारी नहीं होती, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। फिलहाल विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ बुधनी विधानसभा क्षेत्र का लगातार दौरा करके तैयारियोें में जुटे हुए हैं। वे पिछले दिनों आदिवासी क्षेत्र में पहुंचे तो वहां के लोगों ने उन्हें हनुमानजी के तौर पर पाकर उनकी जमकर आवभगत की तो वहीं कई लोगों ने आशीर्वाद भी लिया। विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ बुधनी विधानसभा के आदिवासी गांव खापा, भेसान सहित ग्राम सतराना, आगरा, आगरा टप्पर, इमलाड़ा, सोयत, रमघड़ा सहित भैरूंदा तहसील के दर्जनों गांवों में पहुंचकर लोगों से मेल-मुलाकात करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं। उनका हरदिन गांवों का दौरा कार्यक्रम तय किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस नेता अर्जुन शर्मा निक्की, युवा नेता दुष्यंत मालवीय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उनके साथ जनसंपर्क में शामिल हो रहे हैं।

नर्मदा सेवा सेना की भी चल रही तैयारी-
पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अभिनेता, नेता विक्रम मस्ताल शर्मा कोे नर्मदा सेवा सेना का भी संयोजक नियुक्त किया है। वे नर्मदा सेवा सेना की तैयारियोें में भी जुटे हुए हैं। गांवों में जनसंपर्क के दौरान वे युवाओं को इस नर्मदा सेवा सेना से भी जोड़ रहे हैं, ताकि प्रदेश में नर्मदा नदी सहित अन्य नदियों से किए जा रहे अवैध उत्खनन, अवैध खनन सहित नर्मदा की सेहत सुधारने की दिशा में कार्य किया जा सकेे। अब तक वे नर्मदा सेवा सेना से सैकड़ों युवाओं को जोड़ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button