मां नर्मदा तट आंवलीघाट पर 6 से 14 दिसंबर तक होगी शिव महापुराण
प्रसिद्ध कथावाचक अर्जुनराम जी शास्त्री कान्हाजी महाराज वृंदावन धाम कराएंगे कथा का श्रवण
रेहटी। प्रति वर्षानुसार इस बार भी प्रसिद्ध मां नर्मदा तट आंवलीघाट स्थित गुरूदेव दत्तकुटी तीर्थ क्षेत्र में 6 से 14 दिसंबर तक श्रीशिव महापुराण का आयोजन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरूदेव दत्तकुटी तीर्थ क्षेत्र आंवलीघाट के महंत स्वामी जमनागिरीजी महाराज ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 6 दिसंबर से शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। व्यास पीठ से कथा का श्रवण प्रसिद्ध कथावाचक अर्जुनरामजी शास्त्री कान्हाजी महाराज वृंदावन धाम द्वारा कराया जाएगा। 6 दिसंबर को घट स्थापना एवं श्रीगणेश पूजन होगा। इसके बाद प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक श्रीशिव महापुराण कथा चलेगी। उन्होंने बताया कि कथा की पूर्णाहूति, विसर्जन व भंडारा 14 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को होगा। कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासी, क्षेत्रवासी एवं भक्तजन तीर्थ क्षेत्र आंवलीघाट द्वारा कराया जा रहा है। स्वामी जमनागिरीजी महाराज ने सभी क्षेत्रवासी, ग्रामवासी सहित भक्तों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में कथा का श्रवण करने के लिए आएं एवं अपने जीवन को धन्य बनाएं।