Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

भैरुंदा के फाइनल मैच में शिव-साधना ने बढ़ाया खिलाडिय़ों का उत्साह

सीहोर। भैरुंदा के खेल मैदान में पिछले कई दिनों से चल रहे सांसद कप का आज रोमांचक समापन जारी है। फाइनल मुकाबले के अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान के साथ खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। इस पूरे भव्य आयोजन की कमान उनके बड़े बेटे और युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने संभाली।
फाइनल मुकाबले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में बड़ी प्रतिभाएं अक्सर छोटे गांवों और अंचलों से ही निकलती हैं। उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बॉक्सर मैरीकॉम का उदाहरण देते हुए कहा कि वह एक गरीब परिवार से थीं, लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। इसी तरह उन्होंने मेजर ध्यानचंद के संघर्षों की कहानी सुनाते हुए बताया कि वे रात के अंधेरे में प्रैक्टिस किया करते थे। शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से कहा कि अगर आपके भीतर जज्बा है तो कोई भी बाधा आपको आगे बढऩे से नहीं रोक सकती।
कार्तिकेय की देखरेख में आयोजन
बुधनी विधानसभा क्षेत्र के हजारों युवाओं को खेलों से जोडऩे के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता की हर छोटी-बड़ी व्यवस्था की जिम्मेदारी कार्तिकेय सिंह चौहान ने बखूबी निभाई। वे पिछले कई दिनों से खुद मैदान पर डटे रहे ताकि खिलाडिय़ों को कोई असुविधा न हो।
स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब
प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। फाइनल मैच का रोमांच और अपने जनप्रिय नेता शिवराज सिंह चौहान को सुनने के लिए स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। सांसद कप ने न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि पूरे बुधनी क्षेत्र में खेल का एक नया माहौल तैयार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button