
सीहोर। शहर के चाणक्यपुरी स्थित मां राज राजेश्वरी देवी मंदिर में आगामी दिनों में होने वाले शिव परिवार की स्थापना को लेकर भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में पूर्ण विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया। इस दौरान विधायक सुदेश राय, समाजसेवी अखिलेख राय, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि शहर में बड़ी संख्या में शिव मंदिर है। शहर के छावनी स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर है। गुप्तेश्वर महादेव मंदिर है, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर है, अब आगामी दिनों में चाणक्यपुरी और क्षेत्रवासियों को मां शक्ति के मंदिर में ही बटेश्वर महादेव मंदिर की पूजा-अर्चना और दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा। इसके लिए मंदिर समिति का आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने शक्ति के साथ भगवान शंकर की स्थापना करने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के प्रवीण तिवारी एवं अतुल तिवारी ने बताया कि विगत आठ-दस साल पहले मां देवी के प्राचीन मंदिर का जीर्णाेद्धार किया गया था, इसके बाद यहां पर उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों और भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा की प्रेरणा से भगवान शिव परिवार एवं हनुमानजी की मूर्ति की स्थापना भी की जाएगी। यहां पर बट का वृक्ष है, इसलिए यहां पर भगवान शंकर को बटेश्वर महादेव के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा आगामी दिनों में चैत्र की नवरात्रि के पावन अवसर पर भी मां देवी के स्थान पर नौ दिन तक विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा एवं भव्य आयोजन व भंडारे के साथ शिव परिवार एवं हनुमानजी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि चाणक्यपुरी स्थित मां राज राजेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं ने भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा का एक क्विंटल गुलाब के फूलों से स्वागत किया। इस मौके पर समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पार्षद सीताराम यादव, समिति की ओर से प्रवीण तिवारी, अतुल तिवारी, महेश राठौर, विजय त्यागी, हरीश जोशी, अजय तिवारी, सतीश सीठा, हरीश सीठा, उमेश यादव, दीपक पुरोहित, कमल माहोर, संजय तिवारी, आगंद तिवारी, सतीश राठौर, आशीष विश्वकर्मा, दीपक शर्मा, अगंद शर्मा, मनीष सीठा, अंकुर राय, विनोद डसानिया, संजय राठौर आदि शामिल थे। पंडित हरीश तिवारी सहित अन्य पंडितों के द्वारा वेद मंत्रों का उच्चारण कर मंदिर परिसर में होने वाले शिव परिवार की स्थापना का भूमि पूजन किया गया।