‘शिवराज जी’ अब विपक्ष जैसा अभिनय छोडि़ए…

सीहोर। बुदनी क्षेत्र में आदिवासी परिवारों को वनाधिकार पट्टों और जमीन कब्जे को लेकर नोटिस मिलने के मामले ने राजनीतिक पारे को चढ़ा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र में हो रही इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने तीखा प्रहार किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने शिवराज सिंह चौहान और भाजपा विधायक रमाकांत भार्गव से इस्तीफे की मांग की है।

राजीव गुजराती ने वीडियो जारी कर कहा कि शिवराज सिंह चौहान अब जनता को भ्रमित करने का नाटक कर रहे हैं। कल उन्होंने जो ‘ड्रामा’ किया, उसमें वे खुद से ही सवाल कर रहे थे, क्योंकि 18 साल तक वे ही सीएम थे. आखिर बुदनी में नोटिस बांटने के दौरान भाजपा के जनप्रतिनिधि कहां थे? क्या वे दीपावली मनाने में व्यस्त थे, जबकि आदिवासी परिवारों की दिवाली अंधेरे में डूब गई.
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के शासन में ही गरीब और आदिवासी परिवारों को वर्षों पुरानी जमीनो से बेदखल किया जा रहा है। गुजराती ने कहा, यदि शिवराज जी सचमुच असहाय हैं, तो उन्हें और विधायक रमाकांत भार्गव को इस्तीफा दे देना चाहिए। जनता अब दिखावे के बयान नहीं, कार्रवाई चाहती है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि शिवराज सिंह चौहान का यह कहना कि वे सरकार से आग्रह करेंगे, हास्यास्पद है, जबकि सरकार तो उन्हीं की पार्टी की है। क्या अब वे अपने ही शासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे?
कांग्रेस ने किया दावा
कांग्रेस ने दावा किया कि बुदनी क्षेत्र में हाल ही में एक आदिवासी परिवार का 100 साल पुराना कब्जा हटाया गया और परिवार की बच्चियों तक को जेल भेजने की नौबत आन पड़ी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि ऐसी कार्यवाहियां नहीं रुकीं तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।

Exit mobile version