
सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल से हरदा जाते समय भैरुंदा में अचानक सडक़ पर बैठी गायों को देखकर रुक गए। भैरुंदा में स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि इन गायों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं और आगामी नवरात्रि में सलकनपुर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी हो सकती है।
लोगों की शिकायत सुनते ही शिवराज ने अपने चिर परिचित अंदाज में तत्काल एक्शन लिया। उन्होंने बिना देरी किए भेरुंदा के एसडीएम को फोन लगाया और निर्देश दिए कि इन गौमाताओं को तुरंत गौशाला में शिफ्ट किया जाए और उनके खाने पीने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सिर्फ निर्देश देकर ही नहीं, उन्होंने अधिकारियों को यह भी साफ कर दिया कि वह शाम को लौटकर इन व्यवस्थाओं का खुद जायजा लेंगे।