
सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर सीहोर में अपना चिर परिचित अंदाज दिखाकर विरोधियों का भी दिल जीत लिया। बिलकिसगंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए शिवराज सिंह चौहान ने उस वक्त सभी को चौंका दिया, जब किसानों के मुद्दे पर विरोध जता रहे कांग्रेसियों के पास वह न केवल रुके, बल्कि उनसे बात भी की।
यह घटना तब हुई जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ पर आ गए और उनके काफिले को रोक दिया। विरोध जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री चौहान को गमछा पहनाकर और माला भेंटकर स्वागत किया। कांग्रेस नेताओं का मुख्य मुद्दा जिले के किसानों को फसल बीमा राशि का भुगतान न होना था। उनका आरोप है कि हाल ही में कई जिलों को मुआवजा मिला, लेकिन किसानों का गढ़ माने जाने वाले सीहोर को जानबूझकर सूची से बाहर रखा गया है।
मैं तो मामा हूं, सभी की बात सुनूंगा
कांग्रेस के तीखे विरोध के बीच भी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सकारात्मक और सहज प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने लोकप्रिय अंदाज में जवाब देते हुए कहा मैं तो मामा हूं, सभी के पास जाऊंगा, सभी की बात सुनूंगा। आप लोग जो समस्या बता रहे हैं, मैं निश्चित रूप से दिखवाता हूं और किसानों की समस्या का समाधान करवाता हूं।