Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

फसल बीमा और खाद वितरण पर सीधे एक्शन में शिवराज, 72 घंटे की समय-सीमा टूटे, छूटे किसानों को भी मिले बीमा का लाभ

सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक में किसानों के लिए राहत भरे संकेत दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सख्त 72 घंटे की सूचना समय-सीमा से छूट जाने वाले किसानों को भी लाभ दिलाने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी के ऑनलाइन सर्वे पर ही निर्भरता न रखी जाए, बल्कि नुकसान का आंकलन पारंपरिक क्रॉप कटिंग के माध्यम से भी सुनिश्चित किया जाए।
शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे। बैठक के दौरान राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने इछावर जनपद के किसानों के नाम पीएम फसल बीमा सूची में शामिल न होने का गंभीर मुद्दा उठाया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा भैरूंदा जनपद के ग्राम झकलाय में कुछ किसानों की सोयाबीन फसल के बीमा सर्वे से छूट जाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने एसडीएम को तुरंत इस पर कार्रवाई करने को कहा।
पारदर्शिता से मिले खाद बीज
खाद-बीज वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए श्री चौहान ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही बड़ी सब्सिडी का लाभ किसानों को सरलता और सुगमता से मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खाद लेने के लिए किसानों को न तो लंबी लाइन में लगना पड़े और न ही कोई परेशानी हो। श्री चौहान ने नकली खाद बीज बेचने वालों, अवैध भंडारण और परिवहन करने वालों तथा कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कड़ी और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया के माध्यम से खाद की दैनिक उपलब्धता की जानकारी देने को भी कहा, ताकि किसानों में कोई भ्रम न फैले। कलेक्टर बालगुरू के. ने रबी सीजन की तैयारियों की जानकारी दी, जिसके अनुसार जिले में 1,63,100 मीट्रिक टन उर्वरक की मांग है और 64,133 मीट्रिक टन की आपूर्ति हो चुकी है। बैठक में बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव, सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर और खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने भी किसानों से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button