Newsरेहटीसीहोर

29 अप्रैल से शिवशक्ति 27 कुंडीय नक्षात्रात्मक रूद्र महायज्ञ एवं श्रीराम कथा प्रारंभ

2 मई को आएंगे धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार, चल रही हैं भव्य आयोजन की तैयारियां

रेहटी। 29 अप्रैल से 5 मई 2023 तक शिवशक्ति 27 कुंडीय नक्षात्रात्मक रूद्र महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन मां नर्मदा कल्पवास सेवा समिति द्वारा जाजना मट्ठागांव मां नर्मदा उत्तर तट पर स्थित जुगला टापू पर किया जा रहा है। आयोजन को लेकर संयोजक मेघराज यादव एवं वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र यादव ने बताया कि स्वामी रामभद्राचार्यजी महाराज एवं 1008 श्री महामंडलेश्वर बालयोगी बालकृष्ण दासजी महाराज पुष्कर राजस्थान के परम सानिध्य में 29 अप्रैल से 5 मई तक शिवशक्ति 27 कुंडीय नक्षात्रात्मक रूद्र महायज्ञ एवं श्रीराम कथा होगी। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कथा के दौरान धीरेंद्र कुमार शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार एवं बालक योगेश्वर दासजी महाराज भी मौजूद रहेंगे। धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वरधाम सरकार के आने का कार्यक्रम 2 मई का तय हुआ है। कार्यक्रम स्थल पर आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने की उचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मां नर्मदा के पावन तट पर होेने वाले इस आयोजन को लेकर पत्रकार नरेंद्र यादव ने बताया कि कथा के दौरान यहां पर प्रदेशभर से साधु-संत एवं श्रद्धालु-भक्त आएंगे। इस दौरान वे महायज्ञ में शामिल होकर, श्रीराम कथा का श्रवण करके एवं स्वामी रामभद्राचार्यजी महाराज व 1008 श्री महामंडलेश्वर बालयोगी बालकृष्ण दासजी महाराज पुष्कर राजस्थान का आशीर्वाद पाकर अपने जीवन को धन्य मनाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 29 अप्रैल को होगी। पहले दिन भव्य कलश यात्रा के साथ में गणेश पूजन किया जाएगा। इसके बाद शिवशक्ति 27 कुंडीय नक्षात्रात्मक रूद्र महायज्ञ एवं श्रीराम कथा प्रारंभ होगी। यज्ञाचार्य एवं कथा व्यास डॉ. अरविंदाचार्य महाराज नर्मदापुरम रहेंगे। कथा मां नर्मदा के पावन तट के बीचोंबीच टापू पर होगी, जो कि सीहोर जिले का एकादश मुखीहनुमान दरबार, मंडियावड़, जाजना मट्ठागांव उत्तर तट रेहटी, जिला सीहोर रहेगा। वहीं नर्मदापुरम जिले की तरफ से आने वालों के लिए यह स्थान मां रेवापुर, बाबरी घाट, पथाड़ा, दक्षिण तट सिवनी मालवा (बानापुरा) नर्मदापुरम कहलाएगा। संयोजक मेघराज यादव, वरिष्ठ एडवोकेट एवं भाजपा नेता लछीराम यादव, पत्रकार नरेंद्र यादव, स्वरूप सिंह पटेल, राजेंद्र सिंह यदुवंशी, संजू यदुवंशी, सुरेश दादा, सखत सिंह पटेल ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं से पधारने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button