सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा का कुबेरेश्वर धाम यूं तो वहां चलने वाले आयोजनों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहता है, लेकिन इस बार यहां की चर्चा दुकानदारों के साथ मारपीट को लेकर हो रही है। यहां पर प्रसादी आदि की दुकान लगाने वाले कुछ दुकानदारों के साथ लोगों ने डंडे आदि से मारपीट की है। इसके कारण उनकी दुकानों को नुकसान हुआ है एवं वे घायल भी हुए हैं। इस मामले में मंडी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
मंडी थाने में हुई एफआईआर दर्ज-
मारमीट के शिकार हुए दुकानदार एवं शिकायतकर्ता वीरेंद्र कौशल पिता भंवरलाल कौशल, निवासी लुनिया मोहल्ला गंज सीहोर ने मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गत दिवस दिन में करीब 11 बजे कुछ लोग लाठी-डंडों के साथ वहां आए एवं वहां लगी दुकानों पर जाकर दुकानदारों से दुकानें हटाने का कहने लगे। इस पर दुकानदारों ने विरोध जताया तो उन्होंने दुकानें तोड़ना शुरू कर दी। जब इसका विरोध दुकानदारों ने किया तो उन्हें भी डंडों से पीटा गया। घटना के बाद पीड़ितों ने 100 डायल कर पुलिस को बुलाया, लेकिन उपद्रवी इधर-उधर छिप गए।
अड़ीबाजी करके करते हैं वसूली-