रेहटी महाविद्यालय में अल्पावधि रोजगार ’ब्यूटीशियन’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

रेहटी। नगर के शासकीय महाविद्यालय में अल्पावधि रोजगार ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण 18 अगस्त से 16 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें 35 से अधिक छात्राएं शामिल हुईं। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित 30 दिवसीय अल्पावधि रोजगार प्रशिक्षण ब्यूटीशियन कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजलि गढ़वाल के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ। प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं टीपीओ डॉ पुनीत कुमार मालवी द्वारा प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इसका मुख्य उद्देश्य अध्यनरत विद्यार्थियों को रोजगार स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करना है। इस अवसर पर डॉ लेखिका श्रीवास्तव, डॉ भावना शर्मा, मनोज राठौर द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए ब्यूटी वैलनेस के बारे में बताया गया। प्रशिक्षक श्रीजी श्रंगार नवोदय जनकल्याण कौशल विकास संस्था की संचालक मनीष सोनी द्वारा प्रथम दिवस विद्यार्थियों को स्वरोजगार कोर्स ब्यूटीशियन से संबंधित प्राथमिक जानकारी के बारे में बताया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. पूनम सोनी, डॉ रागिनी नागर सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।