
सीहोर। बुलेट पर हीरोपंती दिखाना एक युवक कोे महंगा पड़ गया। न्यायालय ने उस पर 7500 रूपए का जुर्माना ठोका है। दरअसल सीहोर जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमोें कोे तोेड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी केे तहत यातायात पुलिस द्वारा गत दिवस एक बुलेट मोटरसाइकिल जिसमें पटाखे फोड़ने की आवाज वाला साइलेंसर लगा हुआ था। यहां बता दें कि ज्यादा तेज आवाज वाले साइलेंसर लगी गाड़ियों को चलाना नियम विरूद्ध है, लेकिन कई युवा हीरोपंती दिखाने केे चक्कर में ऐसे साइलेंसर लगवा लेते हैं। सीहोर पुलिस ने वाहन चैकिंग केे दौरान ऐसी ही बुलेट को जप्त कर प्रकरण तैयार करके न्यायालय सीहोर में पेश किया। इस पर न्यायालय द्वारा 7500 रूपए का अर्थदंड का जुर्माना किया गया। यातायात पुलिस द्वारा लगातार पटाखे फोड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ वाहन चैंकिंग कर 11 चालान बनाए व समन शुल्क वसूला गया।
सटोरिया गिरफ्तार, 10 हजार से अधिक की राशि जप्त-
थाना भैरूंदा पुलिस चौकी लाड़कुई द्वारा लाडकुई मुख्य मार्ग पर चातक कॉलोनी में आरोपी की ऑटो पार्ट्स की दुकान पर बैठकर एक व्यक्ति द्वारा इनके मोबाइल फोन से अवैध पैसों का लाभ अर्जित करने के उद्देश्य अवैध सट्टा अंक, मोबाइल फोन, व्हाट्सएप ग्रुप से लिखने की सूचना पर जाकर तस्दीक की गई। इस दौरान आरोप सुरेश वर्मा पिता स्व. मोतीलाल वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम टिकामोड हाल निवासी लाड़कुई के मोबाइल फोन से अवैध सट्टा 10260 का लिखा पाया गया एवं आरोपी सुरेश के मोबाइल से दिन भर का सट्टा अंक लिखकर लाड़कुई निवासी संदीप ठाकुर के मोबाइल नंबर भेजा हुआ पाया गया।