
सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में श्रद्धा भक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में जारी खेल शिविर के दौरान शनिवार को श्रद्धा भक्ति सेवा समिति और संकल्प टीम के मध्य खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस मौके पर श्रद्धा भक्ति सेवा समिति की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस संबंध में जानकारी देते हुए केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने बताया कि केन्द्र के खेल परिसर में खेल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान यहां पर हितग्राहियों की टीमों का गठन कर कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता की जा रही है। संकल्प नशा मुक्ति केंद्र की ओर से धर्मेश यादव विकास अग्रवाल गोबिंद शर्मा आदि शामिल थे। शनिवार को आयोजित खो-खो प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति में श्रद्धा भक्ति सेवा समिति के खिलाड़ियों ने खेल का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए संकल्प को हराया। इस मौके पर विजेता टीम को पुरस्कार दिया गया। परिसर में खेल शिविर के अलावा शारीरिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।