
सीहोर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित निवास पर भी पारिवारिक माहौल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, पूर्व नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष अमिता अरोरा भी उनके स्नेहिल आमंत्रण पर कार्यक्रम में शामिल हुए एवं उनके साथ में बैठकर भजन भी गाए। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरोरा के बीच में किसी बात को लेकर जमकर ठहाके भी लगे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी चल समारोह का किया स्वागत, हुए शामिल –