आष्टा। अधिकमास एवं श्रावण मास के अवसर पर सीहोेर जिले में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। जिले के आष्टा में भी इन धार्मिक आयोजनों को लेकर लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सिद्धपुर की पावन भूमि पर प्रवेश करने वाली हिंदू समरसता कावड़ यात्रा का स्वागत, बंधन पुष्प वर्षा अभिवादन श्री माधव महाकाल आरोग्य आश्रम परिवार द्वारा किया गया। इसके संरक्षक पंडित दुर्गा प्रसाद कटारे बाबा द्वारा विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री यात्रा के सूत्रधार पंडित सुनील कुमार शर्मा का साल श्रीफल से सम्मान किया गया। इसके बाद जगदीश कुशवाहा, विवेक राठौर और सभी बजरंगी कावड़ियों पर पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, भगवा शाल, श्रीफल उर्स सल्पाहार प्रसादी से सम्मान किया गया। श्री माधव महाकाल के सभी सदस्यों ने मिलकर सर्वप्रथम यात्रा पर पुष्पों की वर्षा की। इसके पश्चात गुरुदेव के साथ आश्रम के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, जितेंद्र तिवारी, तुलसीराम परमार, बृजेश पाराशर, हेमलता राठौर, उषा राज शर्मा, नितिन उपाध्याय, शैलेंद्र चंदेल, भंवरलाल परमार सहित बड़ी संख्या में माता-बहनों ने यात्रा का अभिवादन किया। यहां हिंदू समरसता कावड़ यात्रा ऐसी पहली यात्रा जिसने हिंदू समाज को एकत्रित करने का कार्य किया है।