रेहटी। रेहटी नगर सहित तहसील के अन्य मुख्य मार्गों पर लगी मांस-मटन की दुकानें हटाने रेहटी की श्रीहरि सामाजिक समिति ने ज्ञापन सौंपा है। श्रीहरि सामाजिक समिति के संयोजक चेतन पटेल सहित अन्य सदस्यों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपकर नवरात्रि के दौरान मुख्य मार्गोें से मांस की दुकानेें हटाने की अपील की। ज्ञापन मेें कहा गया है कि नवरात्रि के दौरान पदयात्रियों सहित बड़ी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु-भक्त सलनकपुर पहुंचते हैं, इससे उन्हें परशानियां भी आती हैं। इसके लिए नवरात्रि के दौरान इन मांस-मटन की दुकानोें कोे अन्यंत्र लगवाया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में श्रीहरि सामाजिक समिति के संयोजक चेतन पटेल सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।