आष्टा में 15 से 21 जनवरी तक होगी श्रीमद्भागवत कथा

आष्टा। आष्टा नगर में नए दशहरा मैदान पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 15 जनवरी से 21 जनवरी तक किया जाएगा। कथा स्वामी श्रीकृष्ण शरण महाराज बजवाड़ा नेमावर के मुखारबिंद से प्रतिदिन कही जाएगी। पहले दिन 15 जनवरी को कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ होगा। अगले दिन 16 जनवरी को दक्ष यज्ञ प्रसंग, 17 को भक्त धुव तथा प्रह्लाद चरित्र समुद्र मंथन का आधात्मिक अर्थ, 18 जनवरी को श्रीकृष्ण जन्म, 19 को ब्रज में विश्वम्भर की बालकेलिया गिरिराज पूजन अन्नकूट, 20 जनवरी को महारास पर तात्विक विमर्श, श्रीकृष्ण रुक्मणि मंगल व्रज की प्रसिद्ध फूल होली एवं 21 जनवरी को भक्त श्री सुदामाजी की हृदयस्पर्शी कथा का श्रवण कराया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह ठाकुर ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा पूज्य संत डॉ. स्वामी श्रीकृष्ण शरण महाराज द्वारा श्रवण कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वामी जी निबार्क परंपरा के उपासक हैं। वे नर्मदा के पावन उत्तरतट स्थित नेमावर के निकट बजवाड़ा में निकुंज रसोपासना कुटी आश्रम में रहते हैं। अपने दर्शन शास्त्र के अंतर्गत श्रीराधा तत्व पर शोघकार्य किया है। श्रीमद्भागवत, रामायण आदि ग्रंथों पर विगत कई वर्षों से भारत के अनेक प्रांतों में व्याख्यान कर रहे हैं। इधर इससे पहले नगर के दशहरा मैदान पर कथा मंडप का भूमि पूजन किया गया। इसमें स्थानीय विधायक रघुनाथ मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर, पूर्व विधायक अजीत सिंह, कैलाश बगाना, धर्मेंद्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह अरनिया, डॉ. मिनल सिंगी सोभाल सिंह, मुगली सोभाल सिह, बागेर राम, कुलदीप सिंह ठाकुर, विजेंदर ठाकुर, गोलू ठाकुर धर्मेंद्र ठाकुर सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version