
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर नगर पालिका के तत्वाधान में लगातार एक माह तक सिद्धपुर मेले का आयोजन किया जाएगा। रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने मेले का भूमि पूजन किया। इस मौके पर मेले के संचालक ने बताया कि इस वर्ष नववर्ष के मौके पर शहर के मध्य में बीएसआई के भव्य मैदान पर मेले का आयोजन आगामी 5 फरवरी से शुरू होगा। मेला एक माह तक तक चलेगा। यहां लगनेवाली दुकानों में सस्ते सामान बिकते हैं। यही कारण है कि मेले को इलाके में सस्ते सामानों के सबसे बड़े मेले के रूप में जाना जाता है।